जहानाबाद : शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां गांव के निवासी गनौरी साव और उनके परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है. उनके एकमात्र पुत्र 11वर्षीय ओमप्रकाश की हत्या कर अपराधियों ने उनके घर का चिराग बुझा दिया. अब उनका वंश बढ़ानेवाला नहीं रहा. बता दें कि गनौरी साव वृद्ध हैं. उनकी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है.
उनसे सिर्फ एक लड़की जन्म ली थी. वंश आगे बढ़े इस कारण पुत्र की आस में गनौरी साव ने अपनी आधी उम्र पार हो जाने के बाद करीब 55-56 वर्ष की उम्र में वर्ष 2004 में दूसरी शादी रचायी थी, जिससे एकमात्र पुत्र ओमप्रकाश ने जन्म लिया था. पुलिस के अनुसार इस जघन्य हत्या के मामले में गिरफ्तार सरगना राजीव उर्फ गोलू गांव के निवासी पंचायत समिति सदस्य सुभद्रा देवी का बेटा है जो अापराधिक चरित्र का रहा है. वह अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के अलावा किसी को भी चुनाव में जिताने हराने का ठेका भी लेता था. हालांकि इस घटना से सुभद्रा देवी भी काफी विचलित हैं. उन्हें ये विश्वास नहीं हो रहा है कि उसका बेटा गोलू इस तरह की घटना किया है.