Advertisement
ओ मौला मौला की धुन से गूंज उठीं वादियां
सूफियाना कलाम से गूंजता रहा सूफी महोत्सव जहानाबाद नगर : ओ मौला मौला मौला… सूफियाना कलाम के साथ जब सूफी महोत्सव का आगाज हुआ तो महोत्सव स्थल के चारों ओर मौला मौला गूंजने लगा. अवसर था महान सूफी संत हजरत बीबी कमाल के दरगाह पर होने वाले सलाना उर्स के मौके पर आयोजित सूफी महोत्सव […]
सूफियाना कलाम से गूंजता रहा सूफी महोत्सव
जहानाबाद नगर : ओ मौला मौला मौला… सूफियाना कलाम के साथ जब सूफी महोत्सव का आगाज हुआ तो महोत्सव स्थल के चारों ओर मौला मौला गूंजने लगा. अवसर था महान सूफी संत हजरत बीबी कमाल के दरगाह पर होने वाले सलाना उर्स के मौके पर आयोजित सूफी महोत्सव का. हैदराबाद से आये सूफी ग्रुप आदिल हुसैन बंधु ने जब सूर ताल के साथ सूफियाना कलाम छेड़ा तो समारोह स्थल में उपस्थित सभी लोग खड़े होकर उसका साथ देने लगे. आदिल हुसैन बंधु द्वारा ओ मौला मौला का सूफियाना कलाम से सूफी महोत्सव की शुरुआत की गयी. इसके बाद हुसैन बंधुओं ने कई सूफियाना कलाम पेश किया, जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो संगीत के सागर में डूबकी लगाने लगे. इससे पूर्व पर्यटन मंत्री अनीता देवी, पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा द्वारा सूफी संगीतमय शाम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन से पूर्व हजरत बीबी कमाल के दरगाह पर चादरपोशी की गयी.
इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने सूफी महोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. वहीं जिला पदाधिकारी ने सूफी महोत्सव के संबंध में लोगों को जानकारी दी. सूफी संगीतमय शाम कार्यक्रम के दौरान आदिल हुसैन बंधुओं द्वारा कई सूफियाना कलाम पेश किये गये. वहीं मिश्रा बंधुओं ने भी सूफियाना कलाम से लोगों को संगीत की डोर में बांधे रखा . घंटो चले इस कार्यक्रम के दौरान श्रोता सूफी संगीत की सागर में डुबकी लगाते दिखे. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकार शिव कुमार, संजय सिंह आदि ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम :सूफी संगीतमय शाम कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं .
हालांकि महिलाओं के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई बार हंगामे की भी स्थिति बनी. आखिरकार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्वयं हस्तक्षेप करना पड़ा तथा महिलाओं को बैठाया गया. इस दौरान पत्रकार दीर्घा की खाली पड़े कुरसियों पर भी महिलाओं ने कब्जा कर लिया. जिसके बाद कार्यक्रम में शामिल होने आये कुछ पत्रकार चुपचाप वहां से निकलते दिखे. सूफी महोत्सव को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया. हजरत बीबी कमाल के दरगाह से मीडिल स्कूल के मैदान आयोजन स्थल तक पूरे रास्ते में काफी संख्या में पुलिस बल को सुरक्षा में लगाया गया था. साथ ही जगह-जगह दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गयी थी. वहीं जिलाधिकारी एवं एसपी घुम घुमकर खुद सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement