जहानाबाद : हाल के दिनों में नदियों में डूबने से कई लोगों की मृत्यु हो गयी थी. इस मामले में जहानाबाद के विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव और मखदुमपुर के विधायक सूबेदार दास ने अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र के गांव में जाकर मृतकों के परिजनों से मिल कर संवेदना व्यक्त की. मखदुमपुर प्रखंड के रामपुर गांव में दुर्गा कुमारी और गुमचुम कुमारी नामक दो बच्चियों की मौत जमुने नदी में डूबने से हो गयी थी. उक्त दोनों विधायकों ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.
उन्होंने बताया कि प्रशासन एवं एसडीआरएफ के प्रयास से सिर्फ गुमचुम कुमारी का शव बरामद हुआ है. दूसरी बच्ची की शव की तलाश की जा रही है. इसके अलावा जहानाबाद के पहलु विगहा के रामईश्वर यादव और देवरिया निवासी श्री यादव के आकास्मिक निधन की खबर पाकर नेता द्वय ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. विधायकों ने मांग किया है कि राज्य सरकार डूबने से मृत बच्चियों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से पांच-पांच लाख रुपया, इंदिरा आवास एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी दे. संवेदना व्यक्त करने वालों में परमहंस राय, कामेश्वर सिंह, सुदय यादव, भोली यादव, अनिल पासवान समेत अन्य लोग शामिल हैं.