Advertisement
पोते की मौत की खबर सुन दादी ने तोड़ा दम
जहानाबाद नगर/काको : जिले के काको थाना क्षेत्र के भतन बिगहा गांव निवासी मिथिलेश यादव के दो पुत्र डोमन कुमार (12वर्ष)एवं धीरज कुमार (10वर्ष) शनिवार को दरधा नदी के तेज धार में बह गये थे. दोनों गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते थे. शनिवार को भी वे घर से पढ़ने के लिए विद्यालय गये […]
जहानाबाद नगर/काको : जिले के काको थाना क्षेत्र के भतन बिगहा गांव निवासी मिथिलेश यादव के दो पुत्र डोमन कुमार (12वर्ष)एवं धीरज कुमार (10वर्ष) शनिवार को दरधा नदी के तेज धार में बह गये थे. दोनों गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते थे. शनिवार को भी वे घर से पढ़ने के लिए विद्यालय गये हुए थे. जब वे विद्यालय से घर नहीं लौटे तो परिजनों द्वारा उनकी खोजबीन आरंभ किया गया था.
परिजन बच्चों के नदी में डूब जाने की आशंका व्यक्त कर रहे थे. घटना की जानकारी होने पर बीडीओ नवकूंज कुमार, सीओ श्वेताभ कुमार द्वारा स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर दरधा नदी में बच्चों की खोजबीन करायी गयी थी. लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चला था. रविवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम गांव में पहुंचकर नदी में बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया. काफी प्रयास के बाद दोनों बच्चों का शव नदी से निकाला गया. इस घटना की जानकारी होते ही इन बच्चों की दादी ने भी दम तोड़ दिया. इस घटना से पूरे गांव में मातमी माहौल छा गया .
पहुंचे मंत्री और विधायक : बच्चों का शव जब पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया. उसी दौरान प्रदेश के पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा घटना की जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से मिल उन्हें सांत्वना दिया. वहीं जहानाबाद विधायक मुद्रिंका सिंह यादव भतन बिगहा गांव में जाकर मृतक के परिजनों से मिल कर सांत्वना दिया. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि मृत सहोदर भाइयों के पिता मिथिलेश प्रसाद चेन्नई में प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार की देखभाल करते थे.
उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सरकारी सहायता, इंदिरा आवास एवं सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement