जहानाबाद नगर. पतंजली योग समिति द्वारा कुटियापर श्याम नगर मुहल्ला में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया था. सात सितंबर से आरंभ योग शिविर का समापन हो गया. योग शिविर के दौरान सुबह शाम 50-50 प्रतिभागीयों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. योग प्रचारक राकेश कुमार द्वारा उन्हें विभिन्न आसन्नों की जानकारी देने के साथ ही उन्हें योग सिखाया जा रहा था. योग शिविर का समापन हवन के साथ हुआ.
इस अवसर पर पतंजली योग समिति के महामंत्री रामेन्द्र शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये बताया कि योग से सिर्फ शरीर ही स्वस्थ नहीं होता है बल्कि इससे मन और मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है. दैनिक जीवन में योग को अपनाने वाले स्वस्थ एवं निरोगी जीवन व्यतित करते हैं. उन्होंने स्वदेशी अपनाने एवं विदेशी सामग्री का बहिष्कार करने पर जोर देते हुए ये कहा कि स्वदेशी से प्राप्त आय अपने देश में ही रहता है.
ऐसा करने से अपने राष्ट्र को आर्थिक रूप सबल बनाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि योग से सभी प्रकार की बिमारी ठीक हो सकता है. स्वामी रामदेव जी महाराज का कहना है कि करो योग, रहो निरोग. स्वदेशी अपनाओं, देश बचाओं. इस अवसर पर कुमारी रंजना ने बताया कि योग शिविर आगे भी विभिन्न मुहल्लों में चलता रहेगा.