जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरों के गिरोह ने फिर एक दुकान का ताला तोड़ वहां से तकरीबन 20 हजार रुपये मूल्य के हार्डवेयर के सामान ले भागे. सोमवार की रात चोरी की घटना शहर के अतिव्यवस्त अरवल मोड़ के समीप हुई. घटना के संबंध में बताया गया है कि अमन हार्डवेयर मशीनरी नामक प्रतिष्ठान के मालिक रात करीब आठ बजे अपनी दुकान बंद कर चले गये थे. रात में चोरों ने दुकान में लगे दो ताले को काट दिया.
और उसमें घुस कर वहां रखे कीमती वायरिंग, चापाकल के सेलेंडर समेत हार्डवेयर के कई कीमती सामान उठा ले गये, जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपया आंकी गयी है. चोरों ने दुकान में अखबार के कागज जला कर घटना को अंजाम दिया था. सुबह जब दुकानदार अपनी प्रतिष्ठान खोलने आये तो टूटा हुआ ताला देखा. अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था. इस घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने मामले की तहकीकात की.