13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरधा व जमुनइया नदी में उफान

बढ़ा जल स्तर. प्रशासन ने किया हाइ अलर्ट, सुरक्षित स्थानों पर जायें लोग जाफरगंज पुल के ऊपर से बहने लगा पानी शहर के निचले इलाके में घुसा बाढ़ का पानी जहानाबाद नगर : शहर से होकर गुजरने वाली दरधा तथा जमुनइया नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने लगा है. सोमवार की देर रात से ही […]

बढ़ा जल स्तर. प्रशासन ने किया हाइ अलर्ट, सुरक्षित स्थानों पर जायें लोग

जाफरगंज पुल के ऊपर से बहने लगा पानी
शहर के निचले इलाके में घुसा बाढ़ का पानी
जहानाबाद नगर : शहर से होकर गुजरने वाली दरधा तथा जमुनइया नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने लगा है. सोमवार की देर रात से ही नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण शहर के निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं दरधा नदी पर जाफरगंज में बने पुल के ऊपर से नदी का पानी बहने लगा है. नदी का जल स्तर लगातार बढ़ते देख जिला प्रशासन द्वारा निचले इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा गया है.
साथ ही जाफरगंज पुल से लोगों को आवागमन करने से मनाही की गयी है. नदी का जल स्तर और बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. बीडीओ तथा सीओ को निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के कार्य में लगाया गया है.
सोमवार से ही जिले तथा आसपास के अन्य जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण लोग एक बार फिर संभावित बाढ़ को देखते हुए भयाक्रांत हो चुके हैं. लगातार बारिश के कारण जिले की नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है जो लोगों को परेशान करने लगा है. शहर के जाफरगंज में बने पुल के ऊपर से दो फुट पानी बह रहा है. जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन ने पुल से आवागमन करने से मनाही कर दी है.
बावजूद इसके लोग इस पुल से होकर आवागमन कर रहे हैं. नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रशासन द्वारा निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा गया है. इधर मखदुमपुर प्रखंड के कई इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर, छतियाना आदि गांवों में बाढ़ का पानी फैल जाने के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.
इधर वभना शकुराबाद पथ पर शकुराबाद बाजार के समीप मोरहर नदी पर बने पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शकुराबाद पुल से करीब आधा फुट पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. पुल पर पानी चढ़ने के कारण पैदल पार करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उधर नारायणपुर के समीप बलदइया नदी भी उफान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें