तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन
Advertisement
पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार और कर्तव्य का कराया बोध
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन जहानाबाद नगर : जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन भवन में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ नौशाद आलम सिद्धीकी ने किया. प्रशिक्षण शिविर में जहानाबाद एवं रतनी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख, उप प्रखंड प्रमुख, नवनिर्वाचित पंचायत […]
जहानाबाद नगर : जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन भवन में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ नौशाद आलम सिद्धीकी ने किया. प्रशिक्षण शिविर में जहानाबाद एवं रतनी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख, उप प्रखंड प्रमुख, नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य और जहानाबाद प्रखंड के जामुक, सरंगापुर, भवानीचक एवं मांदे बिगहा पंचायत के मुखिया,
उपमुखिया, एवं वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के तौर पर उपस्थित रंगनाथ सिंह, ज्योतिमणि एवं जय नंदन प्रसाद ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार एवं कर्तव्य का बोध कराया की किस तरह से योजनाओं को चयन करना है. योजना का निष्पादन कैसे करें.
अभिलेखों का संधारण किस प्रकाश से किया जायेगा. उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया. साथ ही सभी को पंचायती राज अधिनियम की भी जानकारी दी. मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार हाईस्कूल मखदुमपुर के सभागार में बीडीओ राजेश कुमार दिनकर की अध्यक्षता में प्रखंड प्रमुख, उप प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति सदस्यगण तथा पुनहदा कुमरडीह एवं पूर्वी सोन पंचायत के मुखिया उपमुखिया तथा वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement