21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की हमदर्द थीं माता मुलूकरानी : मंत्री

वीवीएम कॉलेज ओकरी में हुआ भव्य कार्यक्रम मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के वीवीएम कॉलेज ओकरी में महाविद्यालय के संस्थापिका माता मुलुकरानी देवी की सोमवार को 12वीं पुण्य तिथि मनायी गयी. कॉलेज के सभागार में माता मुलुकरानी देवी एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित किया गया. […]

वीवीएम कॉलेज ओकरी में हुआ भव्य कार्यक्रम

मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के वीवीएम कॉलेज ओकरी में महाविद्यालय के संस्थापिका माता मुलुकरानी देवी की सोमवार को 12वीं पुण्य तिथि मनायी गयी. कॉलेज के सभागार में माता मुलुकरानी देवी एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित किया गया. मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर माता मुलुकरानी देवी को गरीबों के सच्चे हितैषी बताया. वहीं एसएस कॉलेज जहानाबाद के प्राचार्य डाॅ. दिनेश यादव ने भी माल्यार्पण कर माता मुलुकरानी को शिक्षा का अलख जगाने वाली महिला बताया.
उन्होंने कहा कि शिक्षा से उनका काफी लगाव और जुड़ाव रहा है. उनकी इच्छा थी कि सुदूर इलाके में भी महाविद्यालय हो जहां गांव देहात की बच्चियां जाकर शिक्षा ग्रहण कर सके. सबसे ज्यादा तकलीफ उस होनहार बच्चियों को तब होती थी जब उन्हें पढाई करने के लिए मीलों पैदल चलकर कॉलेज जाना पड़ता था. मगर सौभाग्य की बात है कि ओकरी में माता जी की इच्छा के अनुरूप कॉलेज खुला है जहां सैकड़ों बच्चे और बच्चियां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. महाविद्यालय की स्थापना कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सचिव राजनंदन शर्मा ने की. वहीं मंच का संचालन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य राजकिशोर शर्मा ने की. वहीं कार्यक्रम में माता मुलूकरानी देवी के किये गये कार्यों के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत गाकर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में प्रो. भरत सिंह, प्रो. अरुण बाबू, विरेंद्र बाबू, हरेकृष्ण शर्मा, किरानी बाबू समेत कई लोगों ने अपने विचार रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें