जहानाबाद सदर : नियोजित शिक्षक की बैठक शनिवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता संघ के सचिव शंभु कुमार ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि विगत एक अगस्त को बिहार विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षकों द्वारा मांगों को लेकर घेराव किया गया और उस समय उच्च स्तरीय कमेटी सरकार ने बनायी थी. सरकार ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था,
लेकिन सरकार की मंशा साफ नहीं है शिक्षा मंत्री ने उच्च स्तरीय कमेटी का एक भी बैठक नहीं बुलायी. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आगामी पांच सितंबर को शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. नियोजित शिक्षक स्टेशन परिसर पर जमा होगें. वहां से पैदल मार्च कर अस्पताल मोड़ पर पहुंच कर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करेंगे. बैठक में ब्रजेश कुमार विभु, ब्रजनंदन कुमार, शशि कुमार, भाष्कर कुमार गुप्ता, अखिलेश प्रसाद सिंह, राजीव कुमार, अनिल कुमार, विजय यादव, धनंजय कुमार, अलबेला समेत कई लोग उपस्थित थे.