27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार गुलजार, तीज आज

त्योहार. मुख्य बाजार से लेकर ग्रामीण बाजारों में रही चहल-पहल शनिवार को तीज त्योहार को लेकर आवश्यक सामान की खरीदारी करतीं महिलाएं . शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने किया था व्रत सौभाग्य के साथ-साथ मिलती है सुख-समृद्धि जहानाबाद : जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण बाजार में शनिवार को काफी गहमा गहमी रही. […]

त्योहार. मुख्य बाजार से लेकर ग्रामीण बाजारों में रही चहल-पहल

शनिवार को तीज त्योहार को लेकर आवश्यक सामान की खरीदारी करतीं महिलाएं .
शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने किया था व्रत
सौभाग्य के साथ-साथ मिलती है सुख-समृद्धि
जहानाबाद : जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण बाजार में शनिवार को काफी गहमा गहमी रही. शहर के फल मंडी से लेकर चुडी दुकान तक चारों तरफ पर्व को लेकर काफी चहल पहल दिख रहा था. महिलाएं चुडी एवं श्रृंगार दुकान पर खरीदारी करने में मशगूल थी. हर तालिका व्रत पर बाजार में खरीदारों की भीड़ अधिक होने के कारण बाजार काफी गुलजार दिख रहा था. कपड़ा दुकान से लेकर श्रृंगार दुकान तक महिला की भीड़ लगी रही. शहर के हाट, शिवाजी पथ निचली रोड, सट्टी मोड़ सहित विभिन्न जगहों पर काफी चहल पहल का माहौल था. कपड़ा दुकान में एक से बढ़ कर एक परिधान से बाजार में रौनक बढ़ी थी.
ग्रामीण बाजार भी दिखा गुलजार :जिले के अलावे ग्रामीण बाजार, मखदुमपुर, टेहटा, घोसी, हुलासगंज, बंधुगंज, काको, शकुराबाद सहित कई बाजारों में खरीददारों से गुलजार दिख रहा था.
शिव पुराण में है पर्व की प्रधानता :शिव पुरान के अनुसार माता पार्वती शिव को पाने के लिए तपस्या रत थीं वह नदी किनारे बालू का शिवलिंग बना कर फूल बेल पत्र चढ़ा भगवान शंकर के आराधना में लीन थी. भादो शुक्ल पक्ष तृतीया अस्ता नक्षत्र से यह दिन संयुक्त था. माता पार्वती के पूजा पाठ से भगवान शिव को प्रसन्न हो प्रकट हुये उसी समय से सौभाग्यवती महिलाओं ने हरतालिका व्रत का पर्व मनाने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें