जहानाबाद : आपदा पीड़ित लोगों की सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह ने आपदा प्रबंधन टीम का पुनर्गठन किया. इस बात की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एडीजे पांच रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस आपदा प्रबंधन टीम के पुनर्गठन के फलस्वरूप कोर ग्रुप में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अधिवक्ता विंदुभूषण प्रसाद, नंदकिशोर दुबे,
अभय कुमार, रीता कुमारी सक्सेना अरवल के अधिवक्ता मनोज कुमार, निसार अख्तर, चिकित्सक डाॅक्टर राजदेव प्रसाद, डाॅक्टर. लीला सिन्हा, डाॅक्टर. मधु सिन्हा, का. अजय कुमार, डाॅक्टर. सत्यजीतकुमार, डाॅक्टर. अशोक कुमार, डाॅक्टर. वासुदेव नारायण एवं डाॅक्टर. विनोद कुमार सिंह का चयन किया गया.