29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे चालक

बीच सड़क पर जहां-तहां रोक देते हैं ऑटो, बना रहता है दुर्घटना का अंदेशा जहानाबाद नगर : न दुर्घटना होने का डर, न ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का भय. जहां मरजी वहीं ऑटो खड़ा कर यात्रियों को चढ़ाना उतारना टेंपो चालकों की आदत में शामिल हो गया है. जिला मुख्यालय में इस तरह का […]

बीच सड़क पर जहां-तहां रोक देते हैं ऑटो, बना रहता है दुर्घटना का अंदेशा

जहानाबाद नगर : न दुर्घटना होने का डर, न ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का भय. जहां मरजी वहीं ऑटो खड़ा कर यात्रियों को चढ़ाना उतारना टेंपो चालकों की आदत में शामिल हो गया है. जिला मुख्यालय में इस तरह का वाकया पूरे दिन मुख्य सड़क पर देखने को मिलता है. चाहे इस दौरान यात्री दुर्घटना का शिकार हो जायें या किसी वाहन की चपेट में आकर अपनी जान गवां दें इससे टेंपो चालकों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्हें तो बस पैसेंजर चाहिए.
भले ही वह बीच सड़क पर ही मिले उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. जिला मुख्यालय में नगर सेवा के रूप में सैकड़ों की संख्या में टेंपो का परिचालन होता है. टेंपो परिचालन से यात्रियों को सुविधा भी होती है, लेकिन उनके जान पर भी बनी रहती है. टेंपो चालक ट्रैफिक नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करते कर रहे हैं.
जिले में करीब दो हजार टेंपो का रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग में है, लेकिन सड़कों पर तीन हजार से अधिक टेंपो दौड़ता नजर आता है. जिधर नजर घुमाइये उधर टेंपो नजर आ जाता है. टेंपो चलाने वाले अधिकांश नाबालिग होते हैं, जिनके पास न तो लाइसेंस होता है और न ही उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी होती है. उन्हें तो बस अपनी कमाई करनी होती है. चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े.
आये दिन सड़क पर लगता है जाम, लोग होते हैं परेशान
अरवल मोड़ के समीप बीच सड़क पर ऑटो खड़ा कर सवारी बैठाते चालक.
ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हैं ऑटोचालक
टेंपो चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जाता है. टेंपो स्टॉपेज होने के बाद भी चालक वहां नहीं खड़ी करते. बीच सड़क पर टेंपो रोक यात्री का इंतजार करते हुये कहीं भी देखे जा सकते हैं. चाहे इस दौरान सड़क पर जाम लग जाये. अक्सर टेंपो चालकों की मनमानी के कारण दुर्घटनाएं होती हैं और यात्री इसका शिकार बनते हैं, लेकिन टेंपो चालक एकजुट होकर इसके खिलाफ खड़े हो जाते हैं. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने में लगे पुलिस बल के जवान भी उन्हें कुछ नहीं कर पाते हैं. बात-बात पर सड़क जाम करने और परिचालन सेवा ठप करने की धमकी देने वाले टेंपो चालकों की मनमानी से यात्री परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें