14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड बदल जालसाजों ने उड़ाये 40 हजार रुपये

काको बाजार में एसबीआइ की एटीएम में घटना को दिया गया अंजाम ग्रामीण बाजारों में भी उचक्कों का गिरोह है सक्रिय जहानाबाद : अब जिले के ग्रामीण बाजारों में भी उचक्कों का गिरोह सक्रिय हो गया है. सोमवार को उचक्कों व जालसाजों का शिकार हुए एक ग्रामीण. अपराधियों ने जालसाजी कर पहले उनका एटीएम कार्ड […]

काको बाजार में एसबीआइ की एटीएम में घटना को दिया गया अंजाम

ग्रामीण बाजारों में भी उचक्कों का गिरोह है सक्रिय
जहानाबाद : अब जिले के ग्रामीण बाजारों में भी उचक्कों का गिरोह सक्रिय हो गया है. सोमवार को उचक्कों व जालसाजों का शिकार हुए एक ग्रामीण. अपराधियों ने जालसाजी कर पहले उनका एटीएम कार्ड बदला और फिर निकाल लिये 40 हजार रुपये.यह घटना काको बाजार स्थित एसबीआइ की एटीएम में हुई. खबर के अनुसार अमरपुरा गांव के निवासी अरुण कुमार नामक ग्रामीण रुपये निकालने के लिए काको स्थित एसबीआइ की एटीएम गये थे. उनके बेटे के नाम से एटीएम कार्ड है,
जिसे लेकर वह पैसे निकालने आये थे. दुर्भाग्यवश उनके प्रयास किये जाने के बावजूद कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण रुपये नहीं निकल रहे थे. इसका फायदा जालसाजों ने उठाया. जिस वक्त वे एटीएम में थे उसी वक्त तीन जालसाज युवक वहां पहुंचे और रुपये निकालने का नाटक करने लगे. उक्त ग्रामीण से जब रुपये निकलने में परेशानी हो रही थी,
तो मदद के नाम पर पहले उसने उनका पासवर्ड पूछ लिया और फिर धोखाधड़ी के तहत उनके एटीएम कार्ड बदल दिये. जब उनका काम पूरा हो गया और एटीएम से बाहर निकले उसी वक्त जालसाज 20-20 हजार कर दो बार कुल 40 हजार रुपये निकाल कर वहां से चलते बना. कुछ ही देर बाद उनकी नजर अपने एटीएम कार्ड पर गयी, तो उनका माथा ठनका और अपने बदले हुए कार्ड को देख कर वे हैरत में पड़ गये. आनन-फानन में उन्होंने बैंक में जाकर अपना एटीएम कार्ड बंद कराया. तबतक जालसाज 40 हजार रुपये निकाल चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें