जहानाबाद : शराब का कारोबार करने एवं नशे का सेवन करनेवाले लोगों को पकड़ने के लिए नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया. छापेमारी बभना मुहल्ले के समीप की गयी. इसका नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने किया. रविवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ […]
जहानाबाद : शराब का कारोबार करने एवं नशे का सेवन करनेवाले लोगों को पकड़ने के लिए नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया. छापेमारी बभना मुहल्ले के समीप की गयी. इसका नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने किया. रविवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बभना के आसपास कहीं से शराब लाकर चोरी-छिपे बिक्री कर रहे हैं और कुछ लोग वहां शराब पीने गये हैं.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गयी. तकरीबन एक किलोमीटर तक खदेड़ कर तीन पियक्कड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया. उनकी मेडिकल जांच करायी जा रही है. इसके अलावा शनिवार की रात छापेमारी के दौरान शराब का कारोबार करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार : कुर्था (अरवल). कुर्था पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर धमौल महादलित टोले से चार लीटर अवैध शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया़ थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के पर धमौल मांझी टोले में छापेमारी के दौरान चार लीटर अवैध शराब के साथ भट्ठी संचालक धर्मेंद्र मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इस छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक संदिप ठाकुर, मो सलाउद्दीन खां भी शामिल थे.