जहानाबाद सदर : इंदिरा आवास सहायक कर्मचारी संघ (गोप गुट) के जिला शाखा की बैठक स्थानीय यदुनंदन सेवा संस्थान दांगी नगर होरिलगंज में संपन्न हुआ. जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष वेशलाल कुमार ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा आवास सहायकों को आवास निर्माण से संबंधित कार्यों का दायित्व है. लेकिन जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपने मुख्य दायित्व के अलावे इलेक्ट्री सीटी सर्वे व बूथ सर्वे करने का आदेश तो दे दिया. साथ ही, अविलंब काम नहीं करने पर दंडित करने, धमकाने, मानदेय का भुगतान बंद करने आदि का दमनात्मक कार्रवाई का धौंस धमकी भी दी जा रहा है, जबकि आवास कर्मियों का पांच-छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है.
जिलाध्यक्ष वेशलाल कुमार ने जिला प्रशासन से मांग किया कि आवास सहायकों से अपने दायित्व के अतिरिक्त कार्य लेने के बदले अलग मजदूरी भी भुगतान की जाये तथा लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान किया जाये. सचिव अनिल कुमार ने आवास सहायक का मानदेय 18 हजार रुपया प्रति माह करने की मांग की. बैठक में आगामी 2 सितंबर को राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के द्वारा आयोजित आम हडताल में शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक में महासंघ गोप गुट के जिला सचिव वासुदेव सिंह, आवास सहायक अनिल कुमार, निरंजन कुमार,सुरेंद्र कुमार,विक्रम कुमार वर्मा, जिमी कुमार, रंजीत कुमार, नीरज कुमार, पंकज कुमार, नवल किशोर यादव, प्रमोद कुमार वर्मा, समेत कई लोग उपस्थित थे.