वित्तीय वर्ष 1970-71 से अबतक टैक्स का नहीं किया गया भुगतान
Advertisement
नप का 14 करोड़ 79 लाख रुपये बकाया
वित्तीय वर्ष 1970-71 से अबतक टैक्स का नहीं किया गया भुगतान जहानाबाद : नगर पर्षद कार्यालय का शहर के विभिन्न सरकारी भवनों पर वर्षों से करोड़ों रुपये बकाया है. जिन सरकारी भवनों के पास होल्डिंग और सेवाकर मद के 14 करोड़ 79 लाख 3 हजार 488 रुपये बकाया है, उनमें जिला पर्षद, कृषि उत्पादन बाजार […]
जहानाबाद : नगर पर्षद कार्यालय का शहर के विभिन्न सरकारी भवनों पर वर्षों से करोड़ों रुपये बकाया है. जिन सरकारी भवनों के पास होल्डिंग और सेवाकर मद के 14 करोड़ 79 लाख 3 हजार 488 रुपये बकाया है, उनमें जिला पर्षद, कृषि उत्पादन बाजार समिति भवन, बिजली विभाग, संग्रहालय भवन, सदर अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, अनुमंडल कार्यालय, भवन निर्माण विभाग, पीएचइडी, संचार निगम, रजिस्ट्री ऑफिस, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डीइओ ऑफिस, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक सहित 26 सरकारी भवन शामिल हैं.
नगर पर्षद का सबसे अधिक बकाया जिला पर्षद कार्यालय के पास है. बकाया पड़ी राशि का यदि भुगतान नगर पर्षद को किया जाये, तो उक्त बड़ी राशि से शहर के विभिन्न मुहल्लों में विकास की गति तेज हो सकती है. पूर्व में सरकारी विभागों से टैक्स मद की राशि का भुगतान करने के लिए आग्रह किया जा चुका है. लेकिन, लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी इस मामले में यथोचित कार्रवाई नहीं हो रही है.
जिप कार्यालय के पास बकाया है 35 लाख रुपये : शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित 26 सरकारी भवनों के पास बकाया राशि में सबसे बड़ी राशि जिला पर्षद कार्यालय का है. वर्ष 1994 से अबतक 35 लाख 6 हजार 506 रुपये बकाया है. इस राशि के भुगतान के लिए नगर पर्षद प्रशासन के द्वारा पूर्व में अनुरोध किया जा चुका है. दूसरे बड़े बकायेदार में कृषि उत्पादन बाजार समिति का नाम शामिल है. इसके पास 33 लाख 4 हजार 125 रुपये टैक्स मद का राशि पड़ा है. तीसरे बड़े बकायेदारों की श्रेणी में जहानाबाद बिजली विभाग है, जिसके पास वर्ष 1991 से अबतक 28 लाख 64 हजार 791 रुपये बकाया पड़ा है.
जिला पर्षद, बाजार समिति व बिजली विभाग बड़े बकायेदारों की श्रेणी में
नगर पर्षद कार्यालय.
टैक्स मद की राशि से कराया जा सकता है विकास
सरकारी भवनों के पास होल्डिंग और सेवाकर की बकाया राशि का यदि भुगतान कर दिया जाये तो नगर पर्षद की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. उक्त राशि से शहर के विभिन्न वार्डों के मुहल्ले में विकास की गति तेज की जा सकती है. साथ ही शहर का सौंदर्यीकरण भी समुचित ढंग से कराया जा सकता है. पर्षद की अधूरी योजनाओं को पूर्ण कराने में भी उक्त राशि सहायक साबित हो सकती है. भुगतान के लिए विभिन्न संस्थानों के अधिकारियों से पूर्व में आग्रह किया जा चुका है.
अरुण कुमार, उपमुख्य पार्षद, नगर पर्षद
इन सरकारी भवनों के पास है बकाया राशि
क्र.सं. विभाग का नाम कुल बकाया (रुपये में)
1. एसएस कॉलेज, जहानाबाद 324764
2. भारतीय संचार निगम, जहानाबाद 417439
3. संग्रहालय भवन, जहानाबाद 38614
4. मुरलीधर उच्च विद्यालय 190848
5. बिहार राज्य पथ परिवहन 1254143
6. जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी 56463
7. पीएचइडी, जहानाबाद 84556
8. एसएनएस कॉलेज, जहानाबाद 331815
9. सदर अस्पताल, जहानाबाद 116385
10. गांधी स्मारक उच्च विद्यालय 39822
11. राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, जहानाबाद 50499
12. जहानाबाद कॉलेज 32551
13. अनुमंडल कार्यालय, जहानाबाद 30871
14. भवन निर्माण विभाग, जहानाबाद 384326
15. जिला अवर निबंधक कार्यालय, जहानाबाद 29457
16. डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद 73304
17. पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद 68454
18. बिहार राज्य विद्युत विभाग, जहानाबाद 2864791
19. व्यवहार न्यायालय, जहानाबाद 62337
20. बीडीओ जहानाबाद 943721
21. जिला पर्षद कार्यालय, जहानाबाद 3506506
22. जिला शिक्षा पदाधिकारी, जहानाबाद 358941
23. गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, जहानाबाद 49071
24. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, जहानाबाद 128392
25. कृषि उत्पादन बाजार समिति, जहानाबाद 3304125
26. जिला उपसमाहर्ता 51253
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement