12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 करोड़ से बनेगा जहानाबाद-किनारी पथ

जहानाबाद : सदर प्रखंड जहानाबाद के पश्चिमी इलाके की एक प्रमुख सड़क जहानाबाद-किनारी-आदमपुर पथ का कायाकल्प होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. तकरीबन 26 करोड़ की लागत से उक्त पथ का निर्माण कार्य पूरा होने से इलाके के 10 पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. ग्रामीणों के समक्ष आवागमन की समस्या का […]

जहानाबाद : सदर प्रखंड जहानाबाद के पश्चिमी इलाके की एक प्रमुख सड़क जहानाबाद-किनारी-आदमपुर पथ का कायाकल्प होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. तकरीबन 26 करोड़ की लागत से उक्त पथ का निर्माण कार्य पूरा होने से इलाके के 10 पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. ग्रामीणों के समक्ष आवागमन की समस्या का सामाधान होगा. वर्षों से जर्जर हालत वाली सड़क के चकाचक हो जाने से छोटी बड़ी वाहनें सरपट दौड़ेगी.

शनिवार का दिन उक्त इलाके के ग्रामीणों के लिए यादगार बन गया. स्थानीय विधायक और राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव मुन्द्रिका सिंह यादव ने किनारी बाजार में आयोजित एक समारोह में सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. पूर्व के वर्षों में नक्सली गतिविधियों से आक्रांत रहने के कारण लाल इलाके के नाम से चर्चित उक्त क्षेत्र में रोड की हालत सुधर जाने से इलाके के लोगों में खुशी की लहर है. शनिवार को किनारी बाजार में आयोजित समारोह में उक्त विधायक ने नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इस मौके पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि छ़ह: माह के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह पथ कई वर्षो से उपेक्षित पड़ा हुआ था. सड़क की हालत खराब रहने से लोगों के समक्ष आवागमन की जटिल समस्या थी. चुनाव के वक्त उन्होंने जनता से सड़क की हालत सुदृढ़ करने का वायदा किया था जो आप पूरा किया जा रहा है. विधायक ने यह भी कहा कि अब सिंचाई बिजली और स्वास्थ्य के मामले में भी ग्रामीणों की समस्या का सामाधान करना उनका अगला लक्ष्य है.

उन्होंने लोगों को बताया कि सिंचाई के लिए 13 किमी लंबी भेवर आहर का डीपीआर बनवाकर विभाग को भेजा गया है. सेंधवा में गंगहर नदी में पक्का बांध बंधवाकर सिंचाई की समूचित व्यवस्था करने का भी उन्होंने भरोसा दिलवाया. यह भी कहा कि रामपुर किनारी में चिर प्रतिक्षित बिजली सब स्टेशन का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा किया जायेगा. इस मौके पर पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता के अलावा जिला पार्षद लाला सिंह, राजद नेता परमहंश राय, छत्रधारी यादव, भोली यादव, संजय यादव, सुदय यादव, अशोक कुमार, कामेश्वर सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.

विधायक ने निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
कहा, जनता से किया गया एक प्रमुख वादा किया पूरा
10 पंचायतों के हजारों ग्रामीण होंगे लाभान्वित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें