राष्ट्रीय लोक अदालत . 56 लाख रुपये की हुई वसूली
Advertisement
सवा दो करोड़ का हुआ समझौता
राष्ट्रीय लोक अदालत . 56 लाख रुपये की हुई वसूली जहानाबाद में 422 एवं अरवल में 140 मामलों का हुआ निष्पादन जहानाबाद : बिहार विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर शनिवार 13 अगस्त को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत […]
जहानाबाद में 422 एवं अरवल में 140 मामलों का हुआ निष्पादन
जहानाबाद : बिहार विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर शनिवार 13 अगस्त को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले में कार्यरत विभिन्न बैंकों से संबंधित बैंक लोन के कुल 422 मामलों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया गया. इस अवसर पर ऋणियों के साथ कुल 2 करोड़ 10 लाख 87 हजार 700 रुपये की समझौता राशि पर बैंकों ने समझौता किया एवं इसके आलोक में तत्काल 56 लाख आठ हजार 241 रुपये की वसूली बैंको ने की.
राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज चंद्रप्रकाश सिंह ने किया. इस संबंध में प्राधिकार के सचिव सह एडीजे पंचम रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें मामले के निष्पादन के लिए जहानाबाद जिले में आठ न्यायपीठों का गठन किया गया था. जिसमें पीओ के रूप में एडीजे रंजीत कुमार सिंह, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम रामायण राम, सब जज सुधीर सिन्हा, स्थायी लोक अदालत के पीओ अच्युतानंद उपाध्याय, एसडीजेएम ज्योति प्रकाश, न्यायिक पदाधिकारी चंदन कुमार एवं संदीप पटेल ने अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद सिंह, रविरंजन कुमार, अमरेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश सिंह,
अवधेश कुमार, आलोक कुमार, किरण कुमारी, संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार, रामविनय कुमार, रामएकबाल राय, कामेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार, प्रकाश कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमला श्रीवास्तव के सहयोग से मामले का निष्पादन किया गया. वहीं अरवल जिला स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 140 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें बैंको का ऋणियों के साथ कुल 1 करोड़ 4 लाख 11 हजार 303 रुपये की समझौता राशि तय हुई . इसके आलोक में तत्काल 34 लाख 530 रुपये की वसूली हुई.
अरवल जिले के बैंकों के विवाद के समाधान के लिए दो न्यायपीठों का गठन सीजेएम अशोक राज एवं सब जज अरुण कुमार के नेतृत्व में गठन किया गया था. जिसमें उनका सहयोग अधिवक्ता गोविंद राय, शशिकांत शर्मा, सुरेश यादव एवं श्रीमन नारायण ने किया. इस अवसर पर दोनों जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement