13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संडे की छुट्टी में खलल

परेशान.शनिवार की पूरी रात गुल रही बिजली सुबह से ही पानी को ले कसरत करते रहे लोग जहानाबाद ( नगर) : शनिवार को शहरी फीडर के ब्रेकर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण रात भर शहर के कई मुहल्लों में बिजली गुल रही. इसका असर रविवार को देखने को मिला. अहले सुबह से ही […]

परेशान.शनिवार की पूरी रात गुल रही बिजली

सुबह से ही पानी को ले कसरत करते रहे लोग
जहानाबाद ( नगर) : शनिवार को शहरी फीडर के ब्रेकर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण रात भर शहर के कई मुहल्लों में बिजली गुल रही. इसका असर रविवार को देखने को मिला. अहले सुबह से ही लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा. पानी के लिए वैसे पड़ोसी, जिनके घरों में चापाकल लगा था या सरकारी चापाकल पर भीड़ लगी रही. शनिवार की रात शहर के लोक नगर, श्याम नगर, रामगढ़, निजामुद्दीनपुर सहित कई मुहल्लों में बिजली गुल रही. पूरी रात लोगों ने करवट बदल कर किसी तरह बितायी, लेकिन सुबह होते ही पानी के लिए हाहाकार मच गया. लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते दिखे. रविवार का दिन यूं तो नौकरी पेशा वालों के लिए छुट्टी का दिन होता है.
इस दिन वे पूरी तरह छुट्टी के मुड़ में होते हैं. ऐसे में अहले सुबह से ही उन्हें पानी के लिए कसरत करते देखा गया. शनिवार की शाम से ही ब्रेकर में खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. लोगों ने बिजली के इंतजार में किसी तरह रात बितायी, लेकिन सुबह होते ही घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी. घर में पेयजल नहीं रहने पर गृहिणियों ने सुबह-सुबह उन्हें जगा कर पानी की व्यवस्था करने का हुक्म सुनाया. वहीं कई लोग वैसे पड़ोसी के दरवाजे पर दस्तक देने लगे, जिनके घरों में चापाकल लगा था. काफी मशक्कत के बाद पेयजल की व्यवस्था की गयी.
पानी भरने के िलए चापाकल पर महिलाओं की भीड़.
क्या कहते हैं लोग
बिजली के अभाव में पूरी रात करवट बदल कर बितानी पड़ा है. वहीं रविवार को पेयजल संकट से जूझना पड़ा है. बिजली नहीं रहने के कारण छुट्टी का मजा किरकिरा हो गया.
उपेंद्र शर्मा
रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोग देर तक सोते हैं, लेकिन पेयजल संकट के कारण सुबह-सुबह ही जगना पड़ा तथा पानी के लिए सरकारी चापाकल का सहारा लेना पड़ा.
नीरज कुमार
बिजली विभाग की निष्क्रियता के कारण पूरी रात जागना पड़ा. बिजली नहीं रहने के कारण और ऊमस भरे मौसम के कारण रात भर नींद नहीं आयी. वहीं सुबह पानी के लिए भी भाग-दौड़ करनी पड़ी.
राजेश कुमार
बिन बिजली सब सूना रहा. बिजली नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हुई. पेयजल संकट के साथ ही पढ़ाई लिखाई में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
पिंकु कुमार
ब्रेकर खराब हो जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को परेशानी हुई. ब्रेकर को बदल दिया गया है तथा बिजली की आपूर्ति भी बहाल कर दी गयी है.
नीरज कुमार, एसडीओ, विद्युत विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें