Advertisement
बैंक से ही पीछा करता है अपराधियों का गिरोह
जहानाबाद : शहर में चोर-उचक्कों के गिरोह की भरमार हो गयी है. उनकी सक्रियता ने प्राय: हर वर्ग के लोगों को सशंकित कर दिया है. उचक्कों की लगातार बढ़ रही गतिविधि से लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. खास कर व्यापारी वर्ग और पेंशनधारियों में अपराधियों का खौफ है. शहर में पिछले तीन […]
जहानाबाद : शहर में चोर-उचक्कों के गिरोह की भरमार हो गयी है. उनकी सक्रियता ने प्राय: हर वर्ग के लोगों को सशंकित कर दिया है. उचक्कों की लगातार बढ़ रही गतिविधि से लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. खास कर व्यापारी वर्ग और पेंशनधारियों में अपराधियों का खौफ है. शहर में पिछले तीन माह के भीतर विभिन्न स्थानों पर छिनतई की घटनाओं में अपराधी व्यापारियों, पेंशनधारियों, छात्र, सरकारी कर्मी एवं अन्य सामान्य लोगों से 25 लाख से अधिक रुपये छीन कर ले भागे हैं. अब तक किसी भी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
व्यवसायी के किसी करीबी व्यक्ति पर है पुलिस को शक : शुक्रवार को दिन के 12 बजे शहर के ईदगाह के समीप व्यवसायी बिनोद कुमार से 7 लाख 20 हजार रुपयों से भरा थैला छीन लिये जाने के मामले में पुलिस को उनके किसी करीबी व्यक्ति पर भी शक है. इस घटना के बाद एसपी आदित्य कुमार के तेवर तल्ख हो गये हैं.
उन्होंने नगर थाने की पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि उक्त व्यवसायी के अलावा पूर्व में हुई छिनतई की घटनाओं में शामिल चोर-उचक्कों को पकड़ने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलायें. अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण करनेवाले पुलिस पदाधिकारी बख्से नहीं जायेंगे. उन्होंने बताया कि व्यापारी विनोद कुमार से रुपये छीनने के मामले में उनके किसी करीबी वैसे व्यक्ति का भी हाथ होने की आशंका है, जिसे यह जानकारी थी कि वे बैंक में मोटी रकम का एक्सचेंज कराने गये हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे.
चौकस पुलिस के रवैये पर खड़ा हो रहा है सवाल :लगातार बढ़ रही अापराधिक घटनाओं ने शहर में पुलिस के रवैये पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. बता दें कि शहर में टाइगर मोबाइल के जवानों के अलावा एनएच मोबाइल, थाने की दिवारात्रि गश्ती दल एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी चौकसी बरतते रहते हैं.
बावजूद घटनाएं हो रही हैं. व्यवसायी विनोद कुमार के साथ हुई घटना के कुछ ही दिनों पूर्व एक्सिस बैंक के समीप गल्ला व्यवसायी विजय कुमार के पुत्र से पांच लाख रुपये और इसी दिन बैंक ऑफ इंडिया में एक छात्र से 75 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा लिये थे. इन घटनाओं के अलावा भी विभिन्न बैंकों में उचक्कों की करतूत में लोग लुट चुके हैं. ये सारी घटनाएं या तो बैंक में हुई या फिर बैंक से रुपये निकाल कर जाने के क्रम में. बताया जाता है कि उचक्कों का गिरोह बैंकों में ही सक्रिय रहता है और वहीं से मोटी रकम वालों को लक्षित करता है और मौका पाकर छिनतई की घटनाओं को अंजाम देता है.
एटीएम में हेराफेरी करनेवाला गिरोह भी है सक्रिय :राह चलते लोगों से रुपये छीनने वाले गिरोह के अलावा एक वैसा गिरोह भी सक्रिय है, जो एटीएम में हेराफेरी करता है. गिरोह के सदस्य भोले-भाले लोगों को पैसे की निकासी करने, बैलेंस चेक करने या स्टेटमेंट निकालने में सहायता करने के नाम पर झांसा देते हैं और उनका पासवर्ड जान कर उनके खाते से रुपये उड़ा लेते हैं.
ऐसे गिरोह के शिकार भी कई लोग हो चुके हैं. नगर थाने में कम-से-कम एक दर्जन एफआइआर इस संबंध में दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement