29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक अगवा कर भाग रहे तीन लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा

कामयाबी . अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा जहानाबाद/घोसी : पुलिस प्रशासन ने जहानाबाद जिले में सक्रिय वाहन लूटने वाले एक और अंतरजिला गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के तीन सदस्यों को एक स्कार्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का खुलासा मंगलवार की रात करीब साढे ग्यारह […]

कामयाबी . अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

जहानाबाद/घोसी : पुलिस प्रशासन ने जहानाबाद जिले में सक्रिय वाहन लूटने वाले एक और अंतरजिला गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के तीन सदस्यों को एक स्कार्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का खुलासा मंगलवार की रात करीब साढे ग्यारह बजे उस वक्त हुई जब लुटेरों का गिरोह चालक और खलासी का अपहरण कर एक ट्रक को लूट कर भाग रहा था. लुटेरा गिरोह का सरगना चेंगा अगवा किये गये ट्रक को लेकर भागने में तो सफल हो गया
लेकिन उसके तीन साथी गिरफ्तार कर लिये गये. साथ ही पुलिस ने लूट में प्रयुक्त स्कार्पियो को जब्त किया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक मोबाइल फोन, स्कार्पियो के ड्राइवर की ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ रुपये भी जब्त किये गये हैं. पकड़े गये अपराधियों में जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के हसौरा गांव का गौरी शंकर, संगत पर निवासी रामजीत कुमार और परसबिगहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर टोला रमनबिगहा गांव का पंकज कुमार शामिल हैं. इन तीनों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया है और अपने गिरोह के सभी सदस्यों के नाम पुलिस को बताया है.
बरामद किये गये ट्रक का चालक और खलासी ने उक्त तीनों लुटेरों की पहचान भी की है. इन लोगों ने अब तक खिजरसराय, घोसी, ओकरी, काको, मसौढ़ी एवं अन्य थानों में दर्ज कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराधियों ने बताया कि उसके गिरोह में कुल सात सदस्य हैं जिसके सरगना का नाम चेंगा है. अगवा किये गये ट्रक को बरामद करने के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. जहानाबाद के अलावा नालंदा,
अरवल एवं गया जिला में इस गिरोह के द्वारा अापराधिक घटनाओं का अंजाम दिया जाता था. एसपी आदित्य कुमार ने बुधवार को घोसी थाने में प्रेस कॉफ्रेंस कर उक्त जानकारी दी. इस मौके पर एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह और एसडीपीओ अशफाक अंसारी, घोसी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार एवं हुलासगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार उपस्थित थे.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता : मंगलवार की रात हुलासगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार स. अ. नि अवध कुमार के साथ वंशी बिगहा पुल के समीप गश्त के साथ -साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी वक्त उजले रंग की एक स्कार्पियो आयी जिसे रुकने के लिए इशारा करने पर चालक वाहन तेजी से भगाने लगा. बाद में पुलिस दबिश को देखते ही उस पर सवार लोग गाड़ी को छोड़कर तेजी से भाग निकला. जिनका पीछा किया गया और आसपास के थानों को सूचना दी गयी. इसके बाद स्कार्पियो गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें दो व्यक्तियों को हाथ पैर बांधकर बिठाया हुआ था.
पूछने पर पुलिस को पता चला कि एक का नाम पिंटू पासवान है जो ट्रक ड्राइवर है वह नालंदा जिला के नगरनौसा थानान्तर्गत बदला बिगहा गांव का रहने वाला है. दूसरे व्यक्ति का नाम अनिल कुमार है वह उक्त थाना क्षेत्र के ही खपुरागांव का निवासी है जो ट्रक पर खलासी का काम करता है.
इन दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनकी ट्रक बीआर 01 जीपी- 2704 को हुलासगंज होते हुए खिजरसराय जाते वक्त नयी बाजार के समीप अपहरण कर लिया गया और उन दोनों को बंधक बनाकर अपराधी स्कार्पियो से ले जा रहे थे. ड्राइवर और खलासी ने यह भी बताया कि इसी स्कार्पियो से ओवरटेक कर दो लुटेरे ट्रक लेकर फरार हेा गये और पांच अपराधी उन लोगों को स्कार्पियो गाड़ी में बिठाकर ले जा रहा था यदि पुलिस द्वारा नहीं बचाया जाता तो दोनों को कहीं ले जाकर मार दिया जाता.
इसके बाद घोसी थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने अ. नि अमरनाथ चौहान एवं संजय कुमार के साथ छापेमारी कर तीन लोगों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये तीनों वही लूटेरा गिरोह का सदस्य है जिसने ट्रक को अगवा किया है.
इन कांडों में रही है संलिप्तता
थाना कांड संख्या
घोसी 213/16
घोसी 179/16
ओकरी (घोसी) 168/16
काको 75/16
खिजरसराय 133/16
महकार 67/16
हुलासगंज 75/16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें