जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के जहानाबाद- अरवल एनएच 110 पर बभना शालीमार होटल के समीप सोमवार को बाइक सवार एक व्यक्ति को जख्मी कर बीस हजार रुपये लूट लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में कुर्था थाना क्षेत्र के महुआबाग गांव के निवासी बलराम यादव ने तीन नामजद एवं चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. पूर्व में बतौर रंगदारी एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर आरोपितों के द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए बलिराम यादव ने एफआइआर में उल्लेख किया है कि वह जहानाबाद शहर के राजाबाजार में किराये के मकान में रहते हैं. सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे वे मोटरसाइकिल से गोडिहा से जहानाबाद लौट रहे थे उसी दौरान उक्त होटल के समीप पहले से घात लगाये आरोपितों ने लाठी डंडे के बल पर उनकी बाइक को रोका और मारपीट कर घायल कर दिया. उसके बाद उनके पैकेट से बीस हजार रुपये हमलावरों ने छीन लिया. एफआइआर में घटना के कारणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि दक्षिणी गांव के निवासी आरोपित सुदय कुमार पूर्व में उनके और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन पर एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. रुपये नहीं देने पर जान से मार डालने की धमकी दी गयी थी. नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद का परिणाम बताया गया है.