जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले के नगर थाना अंतर्गत राजा बाजार इलाका स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा के समीप से उचक्के एक व्यवसायी से पांच लाख रुपये छीनकर फरार हो गये. नगर थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि अपराधी संख्या में दो थे और वे घटना को अंजाम देने के बाद एक मोटरसाइकिल से फरार हो गये.
उन्होंने बताया कि दाल व्यवसायी विवेक रंजन एक्सिस बैंक की उक्त शाखा से पांच लाख रुपये निकाल कर राजा बाजार स्थित अपने दुकान पर पैदल जा रहे थे तभी घात लगाये इन उच्चको ने उनके बैंक से निकलते ही रुपये भरा उक्त थैला उनके हाथ से छीन लिया और पड़ोसी जिला अरवल की ओर फरार हो गये. जहानाबाद शहर में ही चोरी की एक वारदात में होरिलगंज गांव निवासी रवि कुमार का थैला काटकर उचक्कों ने 75 हजार रुपये निकाल लिए. रवि कुमार अरवल मोड़ स्थित इंडियन बैंक की एक शाखा से उक्त राशि निकालकर होरिलगंज स्थित अपने घर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरु कर दी है.