17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर तड़प-तड़प कर गयी महिला की जान

रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से कटी थी एक अज्ञात महिला जहानाबाद : रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर रविवार की शाम करीब पांच बजे 40 वर्षीया एक अज्ञात महिला मालगाड़ी से कट गयी. वह महिला दुर्घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर तड़पती रही लेकिन वहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों की मानवीय संवेदना […]

रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से कटी थी एक अज्ञात महिला

जहानाबाद : रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर रविवार की शाम करीब पांच बजे 40 वर्षीया एक अज्ञात महिला मालगाड़ी से कट गयी. वह महिला दुर्घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर तड़पती रही लेकिन वहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों की मानवीय संवेदना नहीं जगी. किसी ने उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल तक ले जाना मुनासिब नहीं समझा. लोग तमाशाबीन बने रहे और अंतत: महिला की मौत हो गयी. उक्त महिला के शव की पहचान अभी नहीं हुई है. हुआ यह कि प्लेटफाॅर्म नंबर दो से एक मालगाड़ी गुजर रही थी. इसी बीच उक्त महिला ट्रेन चपेट में आ गयी.
कुछ लोगों का कहना है कि दुर्घटनावश उसकी मौत हो गयी जबकि कुछ लोगों ने महिला के द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात बतायी है. यह भी बताया गया है कि जिस वक्त महिला मालगाड़ी से कटी उस वक्त उसकी सांसें चल रही थी. महिला कटने से कराह रही थी लेकिन किसी ने उसे उठाकर अस्पताल भेजना मुनासिब नहीं समझा.
बाद में उसकी रेलवे ट्रैक पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर रेल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. महिला के पास से किसी तरह का कोई सामान नहीं मिला है. ऐसी हालत में उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें