पेशी के िलए आये बाल बंदी को छुड़ाने की कोशिश नाकाम
Advertisement
पुलिस दल पर हमला, दो धराये
पेशी के िलए आये बाल बंदी को छुड़ाने की कोशिश नाकाम होमगार्ड के तीन जवान सहित चार घायल कोर्ट में पेशी के लिए गया रिमांड होम से एक बंदी को लाया जा रहा था जहानाबाद पूर्व से फरार बंदियों ने अपने सहयोगियों के साथ पुलिस पार्टी पर बोला हमला जहानाबाद : गया रिमांड होम से […]
होमगार्ड के तीन जवान सहित चार घायल
कोर्ट में पेशी के लिए गया रिमांड होम से एक बंदी को लाया जा रहा था जहानाबाद
पूर्व से फरार बंदियों ने अपने सहयोगियों के साथ पुलिस पार्टी पर बोला हमला
जहानाबाद : गया रिमांड होम से जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए लाये जा रहे एक बाल बंदी अक्षय कुमार को जबरन छुड़ाने के लिए शनिवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट के समीप पुलिस बलों पर हमला किया गया. हमला करने वालों में पूर्व में रिमांड होम से फरार कुछ बाल बंदियों के साथ करीब बीस लोगों का दल शामिल था जिसकी कोशिश नाकाम हुई. बदमाशों के इस हमले में गया रिमांड होम के तीन होमगार्ड जितेंद्र सिंह,
रामएकबाल पासवान और सिद्धनाथ सिंह घायल हो गये. घायल चौथे व्यक्ति का नाम सचिदानंद सिंह है जो पटना जिले के बख्तियारपुर थानान्तर्गत बेनीपुर गांव के रहने वाले हैं . वे पेशी के लिए लाये जा रहे बाल बंदी अक्षय कुमार के पिता हैं. इन्होंने हमलावरों के द्वारा एक मोबाइल फोन और करीब पांच हजार रुपये छीन लेने की शिकायत पुलिस से की है. हल्ला होने पर कोर्ट हॉल्ट और व्यवहार न्यायालय के समीप चौकस पुलिस ने एैन मौके पर खदेड़कर दो हमलावरों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक गांधी मैदान इलाके का निवासी हिमांशु रंजन और दूसरा जमुआंवा (परसबिगहा)गांव का गौतम कुमार है.
बताया गया है कि हिमांशु रंजन पूर्व में गया रिमांड होम से फरार हो गया था. इस सिलसिले में जहानाबाद नगर थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. प्राप्त खबर के अनुसार कुछ दिनों पूर्व गया रिमांड होम के एक कमरे की खिड़की तोड़कर हिमांशु रंजन और अक्षय कुमार सहित पांच बाल बंदी फरार हो गये थे. कुछ दिनों बाद फरार अक्षय को उसके परिजनों ने पुन: रिमांड होम गया पहुंचा दिया था. अक्षय की गिरफ्तारी वर्ष 2015 के फरवरी माह में गया में एक इनोवा गाड़ी की चोरी के आरोप में हुई थी. चोरी गयी गाड़ी औरंगाबाद जिले से बरामद हुई थी.
िरमांड होम गया से ला रहे कैदी को बचाने में घायल होमगार्ड के जवान व कैदी का िपता.
मीरा बिगहा हॉल्ट पर ट्रेन में सवार हुए थे हमलावर
जहानाबाद नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 551/15 के सिलसिले में बाल बंदी अक्षय कुमार को पेशी के लिए जहानाबाद व्यवहार न्यायालय के एक न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में लाया जा रहा था. रिमांड होम गया के उक्त तीनों होमगार्डों एवं लड़के के पिता की निगरानी में उसे एक पैसेंजर ट्रेन से लाया जा रहा था.
जब ट्रेन मीरा बिगहा हॉल्ट पर रुकी उसी वक्त फरार बाल बंदी हिमांशु रंजन सहित अन्य करीब 20 लोगों की जमायत ट्रेन के उसी बोगी में सवार हुई, जिसमें अक्षय को लाया जा रहा था. वहां से ट्रेन खुलने के बाद हमलावरों ने अपनी हरकतें शुरू कर दी थी. बताया गया है कि जब ट्रेन जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर रुकी और होमगार्ड के जवान उक्त बाल बंदी को कोर्ट में ले जाना चाहे तो अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. मारपीट की,
तीनों होमगार्डों और बाल बंदी के पिता के कपड़े फाड़ दिये. हल्ला होने पर लोगों की भीड़ वहां जूट गयी व्यवहार न्यायालय के समीप ड्यूटी कर रहे और गश्त लगा रहे सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सशस्त्र बलों के साथ वहां पहुंच गये. पुलिस को देख सभी हमलावर भागे. बाल बंदी को छुड़ाने की कोशिश विफल हो गयी. उधर भागने के क्रम में पुलिस ने दो लड़कों को खदेड़कर गिरफ्तार किया. बाद में यह खुलासा हुआ कि पकड़ा गया एक हिमांशु शेखर पूर्व में गया रिमांड होम से फरार हो गया था. जिसकी तलाश की जा रही थी. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है आगे की पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement