19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटा, एएसआइ की मौत

सुपौल/जहानाबाद : मुख्यालय स्थित हाईस्कूल के समीप एसएच 91 पर गुरुवार की देर रात ऑटो पलटने से उस पर सवार एक एएसआइ की मौत हो गयी, जबकि एक होमगार्ड जख्मी हो गया. हादसे का शिकार एएसआइ 58 वर्षीय जयराम शर्मा अन्य सहयोगी के साथ विभागीय कार्य निबटा कर सहरसा से वापस छातापुर लौट रहे थे. […]

सुपौल/जहानाबाद : मुख्यालय स्थित हाईस्कूल के समीप एसएच 91 पर गुरुवार की देर रात ऑटो पलटने से उस पर सवार एक एएसआइ की मौत हो गयी, जबकि एक होमगार्ड जख्मी हो गया. हादसे का शिकार एएसआइ 58 वर्षीय जयराम शर्मा अन्य सहयोगी के साथ विभागीय कार्य निबटा कर सहरसा से वापस छातापुर लौट रहे थे.
इसी क्रम में स्थानीय थाना से महज दो सौ गज की दूरी स्थित सुरपत सिंह उच्च विद्यालय के समीप अचानक ही ऑटो पलट गयी. दुर्घटना का शिकार बने एएसआइ व होमगार्ड के जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी छातापुर मे भरती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने जख्मी होमगार्ड मोहन मेहता के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 197/16 दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने घटना स्थल से बीआर 43 पी 2797 नंबर की आॅटो को जब्त कर लिया है.
नाबालिग चला रहा था टेंपो : गौरतलब हो कि ऑटो का परिचालन नाबालिग चालक द्वारा किया जा रहा था. वहीं घटना के बाद से नाबालिग चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद श्री शर्मा के मौत की खबर थाना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी. इधर पुलिस महकमा में शोक को माहौल व्याप्त हो गया. मृत एएसआइ जहानाबाद जिले के ओकरी थाना अंतर्गत पितंबरपुर के रहने वाले थे. जिनका सेवाकाल 17 माह ही शेष बचा था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को ईद पर्व में ड्यूटी करने के बाद अपराह्न श्री शर्मा को डहरिया से बरामद एक अज्ञात महिला अंजु देवी को महिला हेल्प लाइन मे सुपूर्दगी के लिए सुपौल भेजा गया था.
श्री शर्मा एक होमगार्ड के जवान मोहन मेहता तथा जदिया थाना की चौकीदार चंदन देवी के साथ ऑटो से उक्त महिला को लेकर सुपौल महिला थाना पहुंचे. लेकिन महिला थाने ने सुपुर्दगी लेने से मना कर दिया. साथ ही सहरसा स्थित महिला हेल्प लाइन ले जाने को कहा. फिर श्री शर्मा सहरसा पहुंचे और प्रशिक्षण सह पूनर्वास अल्पावास गृह में आश्रय दिलाने के बाद शाम सात बजे सहरसा से छातापुर के लिए लौट रहे थे.
रास्ते मे त्रिवेणीगंज में भोजन करने के बाद छातापुर आने से पूर्व जदिया में महिला चौकीदार को उतार कर छातापुर पहुंच रहे थे कि थाना के समीप स्थित सुरपत सिंह उच्च विद्यालय के समीप अचानक ही आॅटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. ऑटो पलटने के बाद श्री शर्मा आॅटो के नीचे दस मिनट तक दबे रहे .चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना देने के बाद आॅटो के नीचे से निकाल कर उन्हें गंभीर अवस्था में एंबुलेंस पर लाद पीएचसी छातापुर लाया गया. जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें