23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आओ गले मिल बांटें ईद की खुशियां

त्योहार . नमाजियों के लिए सजायी गयी ईदगाह, चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा ईदगाहों के समीप तैनात किये गये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी जहानाबाद (नगर) : चांद का दीदार होते ही गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जायेगा. ईद को लेकर शहर के मसजिद, मदरसा, खानकाह सहित वैसे स्थान जहां नमाज अदा की जायेगी, उसकी साफ-सफाई के […]

त्योहार . नमाजियों के लिए सजायी गयी ईदगाह, चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा

ईदगाहों के समीप तैनात किये गये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
जहानाबाद (नगर) : चांद का दीदार होते ही गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जायेगा. ईद को लेकर शहर के मसजिद, मदरसा, खानकाह सहित वैसे स्थान जहां नमाज अदा की जायेगी, उसकी साफ-सफाई के साथ ही नमाजियों के स्वागत के लिए सजाया गया है. ईद को खास बनाने के लिए तैयारियों का दौर दिन भर चलता रहा और बाजार पूरी तरह गुलजार रहा. देर शाम तक ग्राहक खरीदारी करने में जुटे रहे. मुसलमान भाई पर्व को खास बनाने के लिए तरह-तरह के कपड़ों के साथ ही सेवई के लच्छे व फलों की खरीदारी में मशगूल रहे. रात दस बजे तक दुकानें खुली रहीं.
हालांकि ग्राहकों पर महंगाई की मार भी दिखी. सामानों के दाम देख लोगों का बजट बिगड़ रहा था. लोग आपस में राय-शुमारी कर खरीदारी में कटौती करते दिखे. कपड़ों की दुकान के साथ ही टेलर, जूते-चप्पल व शृंगार की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गयी. वहीं, रेडिमेड कपड़‍ों की भी अच्छी बिक्री हुई. ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने जिला मुख्यालय पहुंचे थे. नमाज अदा करनेवाले मुसलिम भाई अलीगढ़ी कुरता व पायजामा के साथ टोपी भी खरीद रहे थे. वहीं, महिलाओं ने सलवार सूट व कढ़ाईदार साड़ियां खरीदीं, जबकि युवाओं का तवज्जो जींस पैंट व टी-शर्ट की ओर देखा गया.
करीब 25 लाख का हुआ करोबार : ईद को लेकर बाजारों में करीब 25 लाख रुपये का कारोबार हुआ. महंगाई के कारण जहां कुरता व पायजामा 300 से 900 रुपये तक बिक रहे थे, वहीं जींस के पैंट व शर्ट 1200 से 3000 रुपये. सूती कपड़ों में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि होने के बावजूद करीब 20 लाख रुपये के कपड़े व रेडिमेड सामानों की बिक्री होने का अनुमान जताया जा रहा है. दुकानदारों की मानें, तो शृंगार के अलावा सेवई के लच्छे, फल व अन्य पकवानों के सामानों का भी पांच लाख से ऊपर का कारोबार हुआ.
सजी ईदगाह, करायी गयी साफ-सफाई : ईद-उल-फितर को लेकर शहर के सभी ईदगाह व मसजिदों को सजाया-संवारा गया है. वहीं, मुहल्लों की भी साफ-सफाई की गयी है.
सुचारु बिजली आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारी कमर कसे हुए हैं. नगर पर्षद द्वारा ईदगाहों व नमाज स्थलों की विशेष रूप से साफ-सफाई करायी गयी है. जलजमाव वाले जगहों पर पानी की निकासी कर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है. नमाजियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे देखते हुए शहर के विभिन्न मुहल्लों से कूड़े का उठाव कराया गया है.
चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था : ईद-उल-फितर को शांतिपूर्वक व सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. शहर के 32 प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त संख्या में बलों की तैनाती की गयी है. दंडाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने तैनाती स्थल के आसपास भी नजर बनाये रखें तथा किसी भी अप्रिय सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें. सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. दंडाधिकारियों को विशेष रूप से अफवाहों पर ध्यान देने को कहा गया है.
बाजारों में रही चहल-पहल, करीब 25 लाख का हुआ कारोबार
कहां और कब अदा की जायेगी ईद की नमाज
गड़ेरीयाखंड मसजिद : 7:00 बजे
अरबिया मदरसा : 7:30 बजे
रजा-ए-मुस्तफा मसजिद, जाफरगंज : 7:30 बजे
कच्ची मसजिद : 7:45 बजे
मखदुमाबाद मसजिद : 8:00 बजे
ईदगाह मसजिद, एरकी : 8:00 बजे
धनगांवां मसजिद : 8:00 बजे
जामा मसजिद (बड़ी मसजिद) : 8:30 बजे
ईदगाह में : 9:00 बजे
ईदगाह वाली मसजिद : 9:30 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें