मंगलवार : की सुबह करीब पांच बजे मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेर गांव के समीप सड़क किनारे एक ट्रक ने एक मकान की दीवार तोड़ते हुए सुमित्रा देवी नामक 60 वर्षीया महिला को कुचल दिया, जिससे उक्त महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा देने एवं ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर तकरीबन दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
जिससे एनएच 83 पटना गया सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आवागमन दो घंटे के लिए ठप रहा. सूचना पाकर बीडीओ राजेश कुमार दिनकर सीओ अरुण कुमार वर्मा एवं थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और उत्तेजित लोगों से वार्ता की. नियमानुसार सरकारी सहायता दिये जाने का आश्वासन देने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.
प्राप्त खबर के अनुसार गया की ओर से बालू लदा ट्रक (बीआर25जी-0566)जहानाबाद की ओर आ रहा था. इधर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में एक दूसरा ट्रक जा रहा था. दोनों वाहनों में टक्कर न हो जाय इससे बचने के लिए बालू लदा ट्रक साइड करने के क्रम में अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे एक मकान में धक्का मार दिया. उस वक्त वृद्ध महिला सुमित्रा देवी वहीं पर गाय बांध रही थी. दीवार तोड़ते हुए ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस दुर्घटना के बाद बालू लदा ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया. दूसरा ट्रक चालक भी गया की ओर भाग निकला.