सिपाही की पत्नी को झांसा देकर एसबीआइ की एटीएम में की जालसाजी
Advertisement
कार्ड बदल कर एटीएम से उड़ाये 40 हजार
सिपाही की पत्नी को झांसा देकर एसबीआइ की एटीएम में की जालसाजी जहानाबाद : शहर में सक्रिय उचक्कों के गिरोह ने फिर एक महिला को निशाना बनाते हुए उसके एटीएम कार्ड को बदल दिया और खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिये. जालसाजी की यह घटना हुई काको मोड़ बस स्टैंड के ठीक सामने संचालित […]
जहानाबाद : शहर में सक्रिय उचक्कों के गिरोह ने फिर एक महिला को निशाना बनाते हुए उसके एटीएम कार्ड को बदल दिया और खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिये. जालसाजी की यह घटना हुई काको मोड़ बस स्टैंड के ठीक सामने संचालित एसबीआइ की एटीएम में. सविता देवी नामक महिला के साथ यह घटना हुई. वह शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल गांव के निवासी सुबोध साव की पत्नी है, जो मुजफ्फरपुर में बीएमपी के जवान हैं.
खबर के अनुसार, उक्त आरक्षी के नाम से एसबीआइ में खाता है. उनकी पत्नी सविता देवी ने बताया कि कुछ जरूरी काम से उन्होंने लोन लिया था और लाखों रुपये उसके पति के खाते पर जमा हैं. जरूरत पड़ने पर मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे उक्त महिला शहर के बस स्टैंड के सामने संचालित एसबीआइ की एटीएम से रुपये निकालने गयी थी. जब वह एटीएम में थी उसी दौरान एक-दो उचक्के वहां घुसे और रुपये निकालने का नाटक कर महिला को झांसा देना शुरू किया.
उसी बीच जल्दबाजी करने के दौरान महिला की एटीएम का पिन नंबर उचक्के जान गये. पैसा निकालने के नाम पर सहायता करने का झांसा देकर उचक्कों ने महिला का एटीएम कार्ड बदल दिया. उन्होंने महिला को उसी रंग का दूसरा कार्ड थमा दिया. उस वक्त तकनीकी गड़बड़ी की बात कह उचक्के वहां से निकल गये.
जब महिला बिना पैसा निकाले वहां से निकली तो थोड़ी ही देर के बाद कुल 40 हजार रुपये निकल जाने की सूचना मोबाइल फोन पर आयी. आनन-फानन में सिपाही की पत्नी बैंक में पहुंची और आपबीती बैंक पदाधिकारी को सुनायी. तत्काल उनका खाता बंद कर दिया गया है. उनके खाते पर लाखो रुपये जमा हैं, जो लुटने से बच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement