कार्रवाई . झारखंड से शराब ला कर शहर में बेचता था
Advertisement
पकड़े गये दो युवक भेजे गये जेल
कार्रवाई . झारखंड से शराब ला कर शहर में बेचता था जहानाबाद : शहर के दरधा नदी पुल के समीप उत्पाद विभाग की पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किये गये कृष्ण मुरारी और नीतीश कुमार को जेल भेज दिया है. उक्त दोनों युवक घोसी क्षेत्र के बताये गये हैं़ जहानाबाद में रह कर शराब […]
जहानाबाद : शहर के दरधा नदी पुल के समीप उत्पाद विभाग की पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किये गये कृष्ण मुरारी और नीतीश कुमार को जेल भेज दिया है. उक्त दोनों युवक घोसी क्षेत्र के बताये गये हैं़ जहानाबाद में रह कर शराब का कारोबार करते थे. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से अंगरेजी शराब लाकर शहर में घूम-घूम कर बेचा जाता है और घरों तक भी पहुंचाया जाता है. सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग के एसआइ कमलेश सिन्हा ने अपने को ग्राहक बता कर शराब बेचने वाले से संपर्क साधा. दारू की आपूर्ति करने के लिए कुटिया पर दरधा नदी पुल के समीप बुलाया था. कारोबारी के पहुंचते ही सादे लिबास में छिपी पुलिस बाइक सवार दो युवकों को पांच बोतल शराब के साथ धर दबोचा. दोनों युवकों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया .
प्रशासन ने सख्त किया अभियान: नशीला पदार्थ यथा गांजा, भांग और अफीम की खेती करने वालों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान सख्त कर दिया है. डीएम ने एक बैठक कर सख्त चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तेज की जाये. इस आदेश के आलोक में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुप्त रूप से यह पता लगाया जा रहा है कि किस इलाके में नशीले पदार्थों का उत्पादन किया जा रहा या उसकी बिक्री की जा रही है. लेकिन जिला मुख्यालय में गांजा व भांग की बिक्री किये जाने वाले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. प्रति बोतल 1200 रुपये की दर से अंगरेजी दारू की बिक्री चोरी-चोरी की जा रही है. इस अवैध धंधे में शहर में कई लोग संलिप्त हैं.
नेपाल व झारखंड से लाकर बेची जाती है शराब
राज्य सरकार ने शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया लेकिन उसकी बिक्री करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. नशीले पदार्थों का अवैध धंधा करने वाले चोरी-छिपे नशीली वस्तुओं की बिक्री करने में तेजी ला दी है. पहले तो झारखंड और बंगाल के रास्ते जहानाबाद में अंगरेजी शराब मंगा कर बिक्री किये जाने की सूचना थी अब बड़े धंधेबाज नेपाल से भी आयात करने लगे हैं. सूत्र बताते हैं कि विदेशी शराब के अलावा नेपाली गांजा यहां मंगाया जाता है.
गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर घूम-घूमकर भी उसकी बिक्री की जाती है. शहर के ठाकुरबाड़ी रोड, राजाबाजार, स्टेशन एरिया, एसएन कॉलेज के समीप और दरधा नदी रेलवे पुल के समीप गांजे की बिक्री किये जाने की सूचना है. विभिन्न नुक्कड़ों पर कई ऐसी गुमटियां हैं जिसमें पान, सिगरेट, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री तो की ही जाती है इसकी आड़ में गांजे भी बेचे जाते हैं. शराबबंदी होने के बाद गांजे और भांग का सेवन करने की प्रवृति नशेबाजों में बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement