साइकिल से बाजार जाने के क्रम में अज्ञात वाहन ने कुचला
Advertisement
सड़क दुर्घटना में पूर्व प्रधानाध्यापक की मौत
साइकिल से बाजार जाने के क्रम में अज्ञात वाहन ने कुचला ग्रामीणों ने जाम की सड़क पुत्र के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज जहानाबाद/मखदुमपुर : पटना गया एनएच 83 पर टेहटा बाइपास पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पूर्व प्रधानाध्यापक की मौत हो गयी. मृतक मखदुमपुर थाना क्षेत्र […]
ग्रामीणों ने जाम की सड़क
पुत्र के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद/मखदुमपुर : पटना गया एनएच 83 पर टेहटा बाइपास पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पूर्व प्रधानाध्यापक की मौत हो गयी. मृतक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कखड़िया गांव निवासी मोहित यादव (70वर्ष ) हैं. वे हाइ स्कूल श्रीबिगहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक रह चुके थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहित यादव साइकिल पर सवार होकर अपने गांव से टेहटा बाजार जा रहे थे. टेहटा बाइपास पर अज्ञात वाहन द्वारा उन्हें रौंद दिया .
जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मखदुमपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची टेहटा ओपी की पुलिस भी सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने लगे. करीब 45 मिनट के मान-मनौवल के बाद परिजन शांत हुए तथा सड़क से हटने को तैयार हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा दिया. इस मामले में मृतक के पुत्र वीरेंद्र यादव के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर पटना-गया मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयी .इससे उक्त मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement