29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़ेरियाखंड मोहल्ले की गलियों में तैर रही गंदगी

परेशानी . राहगीरों का गुजरना व मोहल्लेवासियों का जीना हुआ दुश्वार नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में वैसे तो कई तरह की समस्याएं हैं लेकिन वार्ड नंबर 16 एक ऐसा मुहल्ला है, जहां रहनेवाले लोग व्यवस्था में सुधार की जरूरत पूरी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वार्ड नंबर 16 की एक […]

परेशानी . राहगीरों का गुजरना व मोहल्लेवासियों का जीना हुआ दुश्वार

नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में वैसे तो कई तरह की समस्याएं हैं लेकिन वार्ड नंबर 16 एक ऐसा मुहल्ला है, जहां रहनेवाले लोग व्यवस्था में सुधार की जरूरत पूरी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वार्ड नंबर 16 की एक सबसे बड़ी समस्या है गंदे पानी के निकास की. मुहल्लों की गलियों के गंदे पानी के निकास की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से आनेवाले लोगों को कठिनाई झेलनी पड़ रही है. जरूरत है अभी वक्त रहते इस जटिल समस्या का निराकरण करने की.
वार्ड नंबर 16 में गंदे पानी के निकास की है सबसे बड़ी समस्या
छोटे-छोटे दुकानदारों ने नालियों के ऊपर जमा लिया है कब्जा
जहानाबाद : शहर का वार्ड नंबर 16 में घनी आबादी बस्ती है. आबादी बढ़ जाने से उक्त वार्ड के कई मुहल्लों में नये -नये मकान बन गये हैं . नगर पर्षद के नियमों के विरुद्ध कई मकान बनाये गये हैं . मकान निर्माण से घरों से गंदे पानी के निकास के लिए बनायी गयीं नालियां भी सुदृढ़ नहीं है. जहां-तहां गंदा पानी गलियों में बहाया जा रहा है, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है
मोहल्लावासियों एवं गलियों से गुजरनेवाले आमलोगों को. इस वार्ड में गड़ेरियाखंड की गलियों को भी अतिक्रमण कर लिया गया है. छोटे-छोटे दुकानदार नालियों के ऊपर अपना कब्जा जमा लिया है. दुकान का सामान नालियों पर रख दिया गया है. ऐसी हालत में बजबजाती नालियों की सफाई नहीं हो पाती. परिणाम यह होता है कि नाली का पानी गलियों में बहने लगता है.
एनएच 83 से गड़ेरियाखंड मुहल्ले में प्रवेश करने के बाद वहां अवस्थित मसजिद वाले रास्ते से लेकर पुरानी अस्पताल रोड तक का इलाका अत्यंत गंदा रहता है. इस पथ में जान-बूझ कर लोग गंदगी फैलाते हैं . घरों की गंदगी पॉलीथिन मे पैक कर लोग नाली में डाल देते हैं. सिविक सेंस की घोर कमी रहने के कारण मुहल्ला गंदगी की चपेट में है. नगर पर्षद के द्वारा समय-समय पर सफाई करायी जाती है लेकिन मांस-मुरगे की बिक्री करनेवाले गंदगी फैलाने के लिए सबसे बड़े जिम्मेवार कहे जाते हैं. मुसलिम बहुल उक्त इलाके के कई लोग उस रास्ते से होकर नमाज पढ़ने के लिए मसजिद में जाते हैं.
जिन्हें गंदगी के कारण बेहद कठिनाई झेलनी पड़ती है. लोगों ने अवैध तरीके से मांसाहार बिक्री करने पर रोक लगाने की मांग की है. इसके अलावा नलीनपथ में नाली के ऊपर दुकान सजा दिये जाने से सफाई कार्य कुप्रभावित होता है. इस पर भी समुचित कार्रवाई करने की मांग नगर पर्षद प्रशासन से की गयी है. अभी दो दिन पूर्व मॉनसून की पहली बरसात हुई और उभर गया गंदगी का दृश्य. जिसका अंदेशा था वही हुआ. नाली जाम रहने की वजह से गलियों में गंदा पानी बहने लगा. घंटों बाद धीरे -धीरे पानी का निकास हुआ.
मेन नाला जाम रहने से अवरुद्ध हो जाता है गंदे पानी का निकास :
वार्ड नंबर 16 में गड़ेरिया खंड, नलीनपथ, शिवाजी पथ रोड और पुरानी अस्पताल रोड के मुहल्ले शामिल हैं. इन मुहल्लों के घरों के अलावा वार्ड नंबर 18 और 20 के मुहल्लों का भी गंदा पानी उक्त वार्ड की नालियों से होकर गुजरती है. वार्ड नंबर 13 से होते हुए एनएच 83 के मेन नाले में जाकर गंदा पानी गिरता है. लेकिन उड़ाही के अभाव में मेन नाला ही जाम है. इस स्थिति से मोहल्लों का पानी काफी धीमी गति से नाले तक पहुंचता है. इससे मोहल्ले के लोगों को गंदे पानी के जमाव से जूझना पड़ता है.
यहां लोगों ने मांग की है कि अतिशीघ्र मेन नाले की सफाई करायी जाये ताकि गलियों का पानी सुगमता से आगे निकल सके.
क्या कहते हैं मोहल्लेवासी
गंदा पानी जमा हो जाने से लोग जिल्लत भरी जिंदगी जी रहे हैं. पूर्व में भी नगर पर्षद से उक्त समस्या का निराकरण करने की मांग उठायी गयी थी लेकिन स्थिति यथावत है़
जफर इमाम
नाला जाम रहने के कारण सड़क पर इतनी गंदगी पसरी रहती है कि मोहल्ले के लोगों को गड़ेरिया खंड स्थित मसजिद में जाने के लिए सोचना पड़ता है.नमाजियों को रास्ता बदल कर मसजिद में जाना पड़ता है. इसलिए जनहित में इसका निराकरण शीघ्र किया जाये़
मो जहांगीर
वार्ड नंबर 13 के पश्चिम एनएच 83 के किनारेवाले नाले की बरसात पूर्व अभियान चला कर उड़ाही करायी जाये ताकि बरसात के मौसम में वार्ड नंबर 16, 18 और 20 का भी गंदा पानी आसानी से निकल कर मेन नाले में जाये. इससे लोगों को गंदे पानी के जमाव से निजात मिल सके.
शकील अहमद
गंदगी सड़क व गलियों पर पसर जाने से घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. स्थिति ऐसी बदतर हो जाती है कि ज्यादा पानी पड़ने पर नाली का गंदा पानी घरों के आंगन के तैरने लगता है. बीमारी फैलने की सदैव आशंका बनी रहती है.
हेमंती देवी
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
वार्ड नंबर 16 के पार्षद मो मुश्ताक उर्फ पप्पू का कहना है कि जनहित में गंदे पानी के निकास की व्यवस्था कराने के लिए कई दफा प्रयास किया गया लेकिन एनएच का नाला जाम रहने के कारण सफाई अभियान वहां चलाने में परेशानी हो रही है. चूंकि नाले के ऊपर से फुटपाथ बना दिया गया है. वैसे वार्ड में नियमित सफाई, कूड़े का उठाव और गली की नालियों की उड़ाही कराने का दौर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें