11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण से बढ़ती है नेतृत्व की क्षमता : एसडीपीओ

बेसिक स्काउट प्रशिक्षण का हुआ समापन जहानाबाद नगर : स्थानीय राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित भारत स्काउट और गाइड का बेसिक स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन कोर्स का प्रशिक्षण समाप्त हो गया . प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अश्फाक अंसारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे […]

बेसिक स्काउट प्रशिक्षण का हुआ समापन

जहानाबाद नगर : स्थानीय राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित भारत स्काउट और गाइड का बेसिक स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन कोर्स का प्रशिक्षण समाप्त हो गया . प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अश्फाक अंसारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक -शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है. साथ ही स्वयं के प्रति कर्तव्य , दूसरे के प्रति कर्तव्य , देश के प्रति कर्तव्य की जानकारी दी जाती है.
उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपील किया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को दें ताकि वे भविष्य में एक अच्छा नागरिक बन कर देश सेवा के लिए जागरूक हो सकें . कार्यक्रम का संचालन कर रहे संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के तहत प्रथम सोपान , द्वितीय सोपान , तृतीय सोपान , छात्र-छात्राओं के उपयोगी बातों की जानकारी दी गयी . जिसके तहत आंदोलन का ज्ञान ,प्राथमिक उपचार ,व्यायाम , खोज चिह्न ,नियम प्रतिज्ञा ,गार्ड ,गीत-संगीत आदि की जानकारी दी गयी .
इससे पूर्व बुधवार की रात ग्रेड-कैंप फायर का आयोजन किया गया था जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने विद्यालय में ली जाने वाली बालचर शुल्क के बारे में जानकारी दी. इन्होंने इस प्रशिक्षण को विद्यालय में चलाने के लिए शिक्षकों से कहा . कार्यक्रम की अध्यक्षता विभूति नारायण सिंह ने की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें