जहानाबाद (नगर) : सदर अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर उस समय हंगामा मच गया, जब एक नवजात की मौत हो गयी. मृत नवजात के परिजनों ने चिकित्सकों और नर्सों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया. इसके बाद डर से अस्पताल के कर्मी भाग खड़े हुए,
जिससे अन्य मरीजों को भी इलाज में परेशानी हुई. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची नगर थाने की पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद अस्पताल कर्मी अपने ड्यूटी पर लौटे. बताया जाता है कि लक्ष्मीनगर दिल्ली निवासी पंकज कुमार अपनी पत्नी पूजा कुमारी उर्फ जूली को मंगलवार के दिन अस्पताल में प्रसव के लिए भरती कराया था.
जूली का मायका शहर के कोर्ट एरिया स्थित आर्दश नगर में होने के कारण उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसमें खून की कमी होने की बात बतायी. सदर अस्पताल में ही उसे खून चढ़ाया गया