सख्ती . क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को दिया निर्देश
Advertisement
शराब के धंधेबाजों पर करें कार्रवाई
सख्ती . क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को दिया निर्देश जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार ने गुरुवार को एक बार फिर अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए जिले के पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया. उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का सख्ती से पालन करने और चोरी-छिपे शराब का धंधा करने वालों […]
जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार ने गुरुवार को एक बार फिर अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए जिले के पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया. उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का सख्ती से पालन करने और चोरी-छिपे शराब का धंधा करने वालों को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
समाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) में एसपी पुलिस पदाधिकारियों को नये टास्क सौंपते हुए महत्वपूर्ण नसीहत दे रहे थे. घंटो चली इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने थानावार लंबित कांडों की समीक्षा की. साथ ही मामलों का तेजी से निष्पादन करने और फरार वारंटियों एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्षों को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के बारे में एक बार फिर विस्तार से जानकारी दी. दो दिनों पूर्व ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित कार्यशाला के बाद यह दूसरा मौका था
कि एसपी उक्त अधिनियम के बारे में पुलिस अफसरों को महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे थे. थानाध्यक्षों को उन्होंने बताया कि किसी भी मामले के अनुसंधान में गलती न करें. अनुसंधान में गुणवत्ता होनी चाहिए ताकि अपराध करने वाले अभियुक्त को सजा मिल सके. लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लागू उक्त अधिनियम के तहत लोक शिकायतों का निबटारा कैसे करना है. इसके क्या-क्या प्रावधान हैं इस पर विस्तार से जानकारी दी.
क्राइम मीटिंग में एसपी ने पुलिस-पब्लिक के बीच के रिश्ते को सुदृढ़ बनाये रखने पर जोर दिया. और कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि थाने में अपनी समस्या लेकर आते हैं तो उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सुनें. उनके साथ अच्छा व्यवहार करें. और उनकी शिकायतों के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई करें. चोरी-छिपे कुछ लोगों द्वारा शराब का कारोबार अभी भी किये जाने की उन्हें मिल रही गुप्त सूचनाओं के आलोक में उन्होंने थानाध्यक्षों को इस मामले में सख्ती से ड्यूटी करने और धंधेबाजों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने साफ कहा कि यदि किसी के द्वारा विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने की दिशा में लापरवाही बरती गयी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement