वंशी : एक ओर सरकार मजदूरों को सौ दिन का काम देने की घोषणा बराबर कर रही है. लेकिन इसका लाभ अरवल जिले के कई पंचायतों में देखने को मिल रहा है. मामला किंजर पंचायत के चनौरा ग्राम स्थित बधार में तीन लाख पैंसठ हजार के करीब आहर की उड़ाही का काम मनरेगा के तहत करवाया जा रहा है.
ग्रामीण मजदूरों ने बताया कि बाहर से मजदूर लाकर राशि को लुटा जा रहा है. आहर की खुदाई के नाम पर घास की कटाई की जा रही है. मजदूरों ने बताया कि मास्टर रोल में जिस मजदूर का नाम है उसे काम पर नहीं लगाया जा रहा है. मजदूरों ने हो रही मनरेगा में लूट की जांच कर कार्रवाई करने की मांग डीएम से की है.