Advertisement
जाल की तरह फैला है बिजली तार
जहानाबाद (नगर) : शहर के वार्ड नंबर तीन के विभिन्न मुहल्लों में बिजली का तार मकड़े की जाल की तरह फैला है, जो प्रतिदिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है. मुहल्ले की सभी गलियो में बिजली का तार इस कदर फैला है कि मुहल्ले में किसी वाहन से जाना संभव नहीं है. गलियों में बिजली […]
जहानाबाद (नगर) : शहर के वार्ड नंबर तीन के विभिन्न मुहल्लों में बिजली का तार मकड़े की जाल की तरह फैला है, जो प्रतिदिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है. मुहल्ले की सभी गलियो में बिजली का तार इस कदर फैला है कि मुहल्ले में किसी वाहन से जाना संभव नहीं है.
गलियों में बिजली विभाग द्वारा संचरण लाइन की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण लोग बिजली का उपयोग करने के लिए ट्रांसफर्मर से ही तार खींच कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं, जो हादसे का गवाह बन रहा है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के कुछ इलाके में तो नाली व गली का निर्माण कार्य कराया गया है, लेकिन कुछ इलाका विकास से पूरी तरह महरूम है.
वार्ड नंबर तीन का हनुमान नगर इलाका विकास से कोसों दूर है. इस मुहल्ले में बड़ी-बड़ी अटालिकाएं तो बनी हुई हैं, लेकिन इन घरों से निकलने पर गलियों में नाली का गंदा पानी लोगों का स्वागत करता है. नाली व गली का निर्माण नहीं होने के कारण अधिकांश गलियों में नाली का पानी जमा है, जिससे होकर लोगों को गुजरना पड़ता है. इतना ही नहीं मुहल्ले की गलियों में वार्ड पार्षद द्वारा बिजली का बल्व नहीं लगाये जाने के कारण शाम होते ही गलियां अंधेरे में डूब जाती हैं, जिससे अक्सर दुर्घटना होती है. इस मुहल्ले में नालियों के पानी की निकास नहीं होने के कारण नाले का गंदा पानी गलियों में ही फैला रहता है.
इसके समाधान का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. इन दिनों मुहल्ले के लोगों की परेशानी और बढ़ी हुई है. घनी आबादी के बीच एक निजी मोबाइल कंपन्नी का टावर लगा दिया गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मुहल्ले में न तो नालियों व गलियों की सफाई की जाती है और न ही सड़कों पर झाड़ू लगता है. कहने को तो वार्ड पार्षद द्वारा 20 से 22 लाख रुपये की योजनाएं अपने वार्ड में पूरी करायी गयी हैं, लेकिन इसका लाभ कुछ लोगों तक ही सीमित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement