जहानाबाद (नगर) : एंटी टोबैको डे के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने तंबाकू, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया. साथ ही दूसरे लोगों को भी इन पदार्थों के सेवन नहीं करने करने के प्रेरित करने का संकल्प लिया गया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलायी कि वे तंबाकू का उपयोग नहीं करेंगे. ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. तंबाकू का उपयोग काफी नुकसानदायक होता है. सरकार द्वारा तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गयी है.