घोषी में प्रखंड स्तरीय खरीफ सह उत्पादन वितरण शिविर का हुआ आयोजन
Advertisement
जैविक उर्वरक का करें प्रयोग खरीफ महोत्सव. सब्जी की खेती पर दिया जोर
घोषी में प्रखंड स्तरीय खरीफ सह उत्पादन वितरण शिविर का हुआ आयोजन जहानाबाद : आत्मा के तत्वावधान में जिले के घोसी प्रखंड परिसर स्थित इ. किसान भवन के मैदान में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ सह उत्पादन वितरण शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड के प्रगतिशील कृषक उमेश भगत एवं आत्मा उपपरियोजना निदेशक […]
जहानाबाद : आत्मा के तत्वावधान में जिले के घोसी प्रखंड परिसर स्थित इ. किसान भवन के मैदान में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ सह उत्पादन वितरण शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड के प्रगतिशील कृषक उमेश भगत एवं आत्मा उपपरियोजना निदेशक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर की. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी.
किसानों को धान, गेहूं के अलावा पशुपालन एवं सब्जी की खेती करने की सलाह दी गयी. घोसी के किसान श्री ने सभी कृषकों को वर्तमान समय में जलवायु परिर्वतन को देखते हुए फसल प्रभेद का चयन करने पर जोर दिया. उन्होंने जीरो टिलेज, सीड ड्रील, धान की सीधी बोआई कर जल संरक्षण, तालाब निर्माण व उर्वरक प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला.
उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि किसानों को खेत में अनावश्यक यूरिया खाद का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने जैविक उर्वरक का उपयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि खेत में पानी रहने पर यूरिया खाद का प्रयोग नहीं करना चाहिए. यूरिया पानी में घुलकर अमोनिया गैस बन कर उड़ जाता है. इससे पौधे को कोई लाभ नहीं होता है.
वैज्ञानिक डाॅ. वाजिद हसन ने किसानों को धान की फसल में पोटाश का प्रयोग अवश्य करने को कहा. बीज का उपचार कर प्रयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि पोटाश से पौधा में जलधारण एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है. शिविर में जीरो टिलेज ,श्री विधि से धान की खेती, संकर धान, उड़द की खेती,धान की सीधी बुआई आदि पर चर्चा हुई. मंच का संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपालजी प्रसाद ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement