सूखे पड़े हैं तालाब-पोखर
Advertisement
सिंचाई की व्यवस्था नहीं रहने से किसान निराश
सूखे पड़े हैं तालाब-पोखर वर्षों से बंद हैं दर्जनों ट्यूबवेल करपी : खेती के महत्वपूर्ण नक्षत्र माने जानेवाले रोहन नक्षत्र का आगमन हो चुका है. इस नक्षत्र में खेतों में धान के बिचड़ा डाले जाते हैं, लेकिन पटवन की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसान आकाश को निहार रहे हैं. इस नक्षत्र में बढ़िया पैदावार […]
वर्षों से बंद हैं दर्जनों ट्यूबवेल
करपी : खेती के महत्वपूर्ण नक्षत्र माने जानेवाले रोहन नक्षत्र का आगमन हो चुका है. इस नक्षत्र में खेतों में धान के बिचड़ा डाले जाते हैं, लेकिन पटवन की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसान आकाश को निहार रहे हैं. इस नक्षत्र में बढ़िया पैदावार के लिए बिचड़ा डालना जरूरी है. नदी, पोखर, तालाब सूखे पड़े हैं. लाखों रुपये खर्च के बाबजूद कोचहसा रजवाड़ा में बरसात के दिनों में भी पानी नहीं आ सका. कहने को तो इस प्रखंड में सिंचाई की व्यवस्था के लिए दर्जनों ट्यूबवेल हैं.
मोटर का अता-पता नहीं : करपी डीह, जयमंगल विगहा, प्रखंड मुख्यालय, तेर्रा एवं बैर विगहा समेत कई गांवों के निकट दर्जनों ट्यूबवेल थे जिससे 80 के दशक में हजारों हेक्टेयर जमीन सिंचित होती थी. जब यह ट्यूबवेल पानी उगलता था, तो कुछ माह को छोड़ हमेशा खेतों में कोई-न-कोई फसल उगा करती थी. किसान खुशहाल रहते थे. लेकिन, आज सभी ट्यूबवेल पिछले कई वर्षों से बंद पड़े हैं. कई स्थानों के ट्यूबवेल के मोटर का भी अता-पता नहीं है.
मुख्यालय स्थित ट्यूबवेल के लिए बने कमरे में सूअरों का बसेरा है. वैसे नाबार्ड पोषित फेज 11 के तहत इन सभी बंद पड़े ट्यूबवेलों में किसानों की तत्परता के कारण करपी डीह स्थित ट्यूबवेल के कमरे का रंगरोगन एवं मोटर को ठीक करते हुए 800 फुट तक पाइप भी जमीन के अंदर पिछले दो माह पूर्व लघु सिंचाई विभाग के द्वारा बिछाया गया था, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण इसे चालू नहीं किया जा सका और पाइप पुन:
चोरों के हत्थे चढ़ गया. स्थानीय किसान और नाबार्ड के प्रखंड सचिव युगेश्वर शर्मा ने बताया कि इसे चालू करने के लिए पिछले सप्ताह जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया गया था. इसे चालू नहीं होने से खेतों में बिचड़े नहीं डाले जा रहे हैं. इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता मनोहर कुमार ने बताया कि संवेदक से बात कर शीघ्र ही चालू करवाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement