21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक लें स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण: डीइओ

प्रशिक्षण पूर्णत: आवासीय होगा जहानाबाद, सदर : स्थानीय गौतम बुद्ध इंटर स्तरीय विद्यालय के प्रांगण में भारत स्काउट और गाइड की बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिदानंद प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालन भारत स्काउट और गाइड, जहानाबाद के जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा […]

प्रशिक्षण पूर्णत: आवासीय होगा

जहानाबाद, सदर : स्थानीय गौतम बुद्ध इंटर स्तरीय विद्यालय के प्रांगण में भारत स्काउट और गाइड की बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिदानंद प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालन भारत स्काउट और गाइड, जहानाबाद के जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जिले के प्रत्येक उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है.
यह प्रशिक्षण आगामी 17 जून से 23 जून तक शिक्षकों के लिए कन्या मध्य विद्यालय, जहानाबाद एवं शिक्षिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जहानाबाद में चलेगा. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण पूर्णत: आवासीय होगा तथा प्रशिक्षण का सभी खर्च विद्यालय के बालचर कोष से प्रधानाध्यापक के माध्यम से दिया जायेगा.
जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में राज्य से महतम चौधरी और गांगुली मौजूद रहेंगे. बैठक में अरवल के जिला संगठन आयुक्त विजय कुमार सिन्हा ने भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी. बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह, विभूति नारायण सिंह, विंदेश्वरी प्रसाद समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें