दुस्साहस . दीदारगंज से गया जा रहे ट्रक को माल के साथ किया अगवा
Advertisement
ड्राइवर को जख्मी कर की लूटपाट
दुस्साहस . दीदारगंज से गया जा रहे ट्रक को माल के साथ किया अगवा बाइक सवार तीन लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम काको के हाजीपुर पेट्रोल पंप के पास हुई वारदात जहानाबाद : वाहन लूटनेवाले गिरोह ने बुधवार की मध्य रात करीब 12 बजे लाखों रुपये मूल्य के सामान लदे एक कन्टेनर ट्रक को […]
बाइक सवार तीन लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम
काको के हाजीपुर पेट्रोल पंप के पास हुई वारदात
जहानाबाद : वाहन लूटनेवाले गिरोह ने बुधवार की मध्य रात करीब 12 बजे लाखों रुपये मूल्य के सामान लदे एक कन्टेनर ट्रक को अगवा कर लिया. इस दौरान अपराधियों ने चालक को जख्मी कर उससे नकद रुपये और मोबाइल फोन भी लूट लिये. ट्रक पर न्यूडल्स और जूस के पैकेट वगैरह लदे थे.
यह घटना जहानाबाद-एकगंरसराय रोड एनएच110 पर काको थाना क्षेत्र के हाजीपुर पेट्रोल पंप के समीप हुई. जख्मी चालक शैलेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. उसके बयान पर काको थाने में तीन अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. प्रथम दृष्टया इस घटना में अंतरजिला लुटेरा गिरोह के हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है,
जो पटना से ही ट्रक का पीछा कर रहा था. यह भी आशंका है कि अंतरजिला गिरोह के अपराधियों ने स्थानीय लुटेरों के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया है. तीनों लुटेरे स्थानीय भाषा बोल रहे थे. फिलहाल मामला दर्ज कर काको थाने की पुलिस तहकीकात में जुट गयी है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि चालक के बयान के आधार पर ट्रक को बरामद करने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
दो बाइकों पर सवार होकर आये थे तीन लुटेरे : दो बाइकों पर सवार होकर तीन लुटेरे आये और ड्राइवर को गाड़ी से खींच कर मारपीट करने लगे. दो अपराधियों के हाथों में पिस्तौल और एक के हाथ में चाकू था. चालक ने भागने की कोशिश की, तो एक अपराधी ने पिस्तौल के बट से मार कर उसका सिर जख्मी कर दिया. उसके पास से तीन हजार रुपये और एक मोबाइल फोन लूट लिया. इसी बीच भागने के क्रम में भी वह गिर कर जख्मी हो गया.
एक अपराधी ने उससे ट्रक की चाबी छीन ली और वाहन को चला कर जहानाबाद की ओर भाग निकला. दो अन्य अपराधी दोनों बाइकों पर सवार होकर फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर काको थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. बहरहाल, लूट की इस घटना की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.
ट्रक पर लदे थे लाखों रुपये मूल्य के न्यूडल्स व जूस के पैकेट
चला था लोडेड ट्रक, रास्ते में पेट्रोल पंप पर गाड़ी लगा सो गया था
पटना जिले के फतुहा थानांतर्गत जयनंदनपुर गांव के निवासी चालक शैलेश कुमार का कहना है कि वह 17 मई को बीआर 01जीइ 4457 नंबर का कन्टेनर ट्रक दीदारगंज से लेकर चला था. ट्रक पर आइसीपीएल और दोनों साइड इंडिया कैरियर प्राइवेट लिमिटेड लिखा हुआ है. ट्रक पर आइटीसी कंपनी का न्यूडल्स बिंगो और जूस वगैरह की 355 पेटियां लदी थीं. इसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गयी है. ड्राइवर ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि वह सामान लदे ट्रक को लेकर अपने घर जयनंदनपुर गया और रात में वहीं रुक गया. 18 मई को वोट देने के बाद रात करीब आठ बजे वह ट्रक लेकर एकंगरसराय से होते हुए जहानाबाद की ओर आ रहा था. ट्रक को गया जाना था. रात में नींद लगने पर ड्राइवर हाजीपुर पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी खड़ी कर सो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement