29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर! जान जोखिम में डाल जर्जर घर में रहते हैं

फरियादी ने की इंदिरा आवास की मांग जनता दरबार में 55 जनशिकायतों की हुई सुनवाई जहानाबाद नगर : घोसी प्रखंड क्षेत्र के ठाकुर स्थान निवासी जोधी राम चंद्रवंशी ने जनता दरबार में फरियाद लगायी कि वह अतिपिछड़ा एवं गरीब परिवार से है. उसका मिट्टी व फुस का बना घर काफी जर्जर है . जो कभी […]

फरियादी ने की इंदिरा आवास की मांग

जनता दरबार में 55 जनशिकायतों की हुई सुनवाई
जहानाबाद नगर : घोसी प्रखंड क्षेत्र के ठाकुर स्थान निवासी जोधी राम चंद्रवंशी ने जनता दरबार में फरियाद लगायी कि वह अतिपिछड़ा एवं गरीब परिवार से है. उसका मिट्टी व फुस का बना घर काफी जर्जर है . जो कभी भी धराशायी हो सकता है . वह अपने परिवार के साथ जान जोखिम में डाल जर्जर घर में रह रहा है.
ऐसे में उसे इंदिरा आवास का लाभ दिया जाये . फरियादी ने कहा कि वह मजदूरी करता है लेकिन बीपीएल सूची में उसका स्कोर 12 कर दिया गया है . जिसके कारण उसे इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल रहा है . जबकि कुछ संपन्न लोगों का स्कोर 08 एवं10 है. जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित जनता दरबार में 55 जनशिकायतों की सुनवाई हुई .
सुनवाई के बाद जन शिकायतों को संबंधित पदाधिकारी के पास निष्पादन के लिए भेज दिया गया . जनता दरबार में घोसी प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी वीरेंद्र कुमार ने यह शिकायत किया कि उसके गांव के कई लोग नकली प्रमाणपत्र के आधार पर विकलांग पेंशन का लाभ ले रहे हैं. ये सभी लाभुक एक ही परिवार से हैं.
इनमें कई लोग नौकरी भी करते हैं फिर भी ये लोग फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर विकलांग पेंशन का लाभ ले रहे हैं . वहीं परसबिगहा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी जीतेंद्र यादव ने शिकायत किया कि उसके खरीदी जमीन पर बने दीवार को अपराधियों द्वारा तोड़ दिया गया है . इन अपराधियों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की जाये. जनता दरबार में शिक्षा , स्वास्थ्य, जमीन विवाद आदि से जुड़ी कई शिकायतें आयी जिसे निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी के पास भेजा दिया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें