जहानाबाद सदर : किसानों को जैविक तरीके से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें. ताकि सभी किसान जैविक खेती कर सकें. उपरोक्त बातें डीडीसी रामरूप प्रसाद ने जिला कृषि कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित खरीफ कर्मशाला के उद्घाटन करने के बाद कृषि कर्मियों एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने सभी कृषि कर्मियों को कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में गांव-गांव जाकर जानकारी देने को कहा.
जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा ने खरीफ फसल की बुआई एवं रोपनी करने की विधि के बारे में सभी किसानों को विस्तार से जानकारी दी तथा कृषि कर्मियों को खरीफ फसल के दिये गये लक्ष्य को पूरा करने को कहा. कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डाॅ. शोभा रानी ने धान की सीधी बुआई से होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला.
आत्मा के निदेशक ने किसानों को जैविक खेती करने की विधि, धान की बुआई एवं रोपनी करने की विधि के बारे में बताया. खरीफ कर्मशाला में पौधा संरक्षण विभाग पटना के संयुक्त निदेशक सह नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार तथा जागरूक किसानों ने भाग लिया.