27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के लिए अलाभकारी समूह के बच्चों का हुआ चयन

जहानाबाद (नगर) : शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अलाभकारी समूह के बच्चों का नि:शुल्क नामांकन के लिए चयन किया गया. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सियाशरण प्रसाद की देखरेख में रेंडम प्रणाली से इन बच्चों का चयन किया गया. चयनित बच्चों का नामांकन एलकेजी में 19 मई को किया जायेगा. फिलहाल […]

जहानाबाद (नगर) : शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अलाभकारी समूह के बच्चों का नि:शुल्क नामांकन के लिए चयन किया गया. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सियाशरण प्रसाद की देखरेख में रेंडम प्रणाली से इन बच्चों का चयन किया गया. चयनित बच्चों का नामांकन एलकेजी में 19 मई को किया जायेगा. फिलहाल इन बच्चों का नामांकन औपबंधिक रूप से किया जायेगा. इन बच्चों के अभिभावकों द्वारा नामांकन के लिए जमा कराये गये प्रमाणपत्रों की जांच तथा उसका भौतिक सत्यापन के उपरांत ही इनका नामांकन वैध माना जायेगा.

मूल प्रमाणपत्रों के जांच के क्रम में यदि उनके द्वारा दिये गये प्रमाणपत्र गलत पाये जायेंगे, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य एके वक्सी ने बताया कि आरटीइ के तहत नामांकन के लिए 119 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 79 छात्र तथा 40 छात्राएं शामिल थी. आवेदनों की जांच के दौरान 56 छात्र तथा 27 छात्राओं का फार्म अपूर्ण एवं दोषपूर्ण पाया गया शेष 23 छात्र एवं 13 छात्राओं में 7 छात्र तथा 8 छात्राओं का चयन नामांकन के लिए किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें