प्रोपर्टी डीलर के साथ स्टेशन रोड में दिन-दहाड़े हुई घटना, बैंक से रुपये निकाल कर जा रहा था घर
जहानाबाद : शहर के स्टेशन रोड में बुधवार को दिन-दहाड़े घात लगाये उचक्कों ने एक प्रोपर्टी डीलर की बाइक की डिक्की तोड़ कर उसमें रखे 50 हजार रुपये निकाल लिये. यह घटना हुई पुरानी बिजली कॉलोनी के गेट के समीप. प्रोपर्टी डीलर संतोष कुमार उंटा मदारपुर मुहल्ले का निवासी हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक संतोष भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा जहानाबाद से 50 हजार रुपये की निकासी की थी. रुपये मोटर साइकिल की डिक्की में रखे थे.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि बैंक परिसर में ही सक्रिय उचक्के उसका पीछा कर रहे थे. प्रोपर्टी डीलर ने स्टेशन रोड स्थित पुरानी बिजली कॉलोनी के समीप फल खरीदने के लिए अपनी मोटर साइकिल सड़क किनारे खड़ी. जब वे फल की खरीदारी कर रहे थे,
उसी दौरान उचक्कों ने मौका पाकर पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे बाइक की डिक्की तोड़ दी और उसमें रखे रुपये निकाल कर ले भागे. जब वे सामान खरीदने के बाद अपनी गाड़ी के पास आये, तो डिक्की टूटी देख हैरान हो गये. हल्ला किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.
विधायक और उनके बेटों पर मारपीट की प्राथमिकी