तीन दिन पूर्व एकंगरसराय के गल्ला व्यवसायी के पुत्र का हुआ था अपहरण
Advertisement
अपहृत छात्र की बरामदगी के लिए छापेमारी
तीन दिन पूर्व एकंगरसराय के गल्ला व्यवसायी के पुत्र का हुआ था अपहरण अपहर्ताओं ने की है 50 लाख रुपये फिरौती की मांग जहानाबाद : नालंदा जिले के एकंगरसराय के निवासी, गल्ला व्यवसायी और राइस मिल के संचालक रंजन साव के 13 वर्षीय पुत्र रितिकराज की बरामदगी को लेकर नालंदा जिले की पुलिस ने जहानाबाद […]
अपहर्ताओं ने की है 50 लाख रुपये फिरौती की मांग
जहानाबाद : नालंदा जिले के एकंगरसराय के निवासी, गल्ला व्यवसायी और राइस मिल के संचालक रंजन साव के 13 वर्षीय पुत्र रितिकराज की बरामदगी को लेकर नालंदा जिले की पुलिस ने जहानाबाद पुलिस के सहयोग से शहर के चार संदिग्ध स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी. हिलसा के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में आयी पुलिस ने जहानाबाद नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह के सहयोग से शहर के स्टेशन के समीप, माधव नगर के आसपास और निजामुउदीनपुर मोहल्ले के समीप चार संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की .
पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि अपह्ता गिरोह का तार जहानाबाद से जुड़ा हुआ है. और अपहृत छात्र को जहानाबाद में छुपा कर रखा गया है. बता दें कि रविवार की सुबह बाजार निकले नौवीं क्लास का छात्र रितिक राज का अपहरण कर लिया गया था. उसी दिन शाम में छात्र के मोबाइल से ही अपहर्ताओं ने रितिक के पिता गला व्यवसायी रंजन साव से बतौर फिरौती के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की थी.
थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी और अनुसंधान में जुट गयी. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपहृत छात्र को जहानाबाद रेलवे स्टेशन के आसपास किसी मकान में छिपाकर रखा गया है. सूचना के आलोक में नालंदा पुलिस ने जहानाबाद पुलिस के सहयोग से स्टेशन क्षेत्र के निवासी जितेंद्र कुमार यादव और एक अन्य स्थान पर प्रवोध शर्मा के घर में छापेमारी की गयी. टाउन थानाध्यक्ष ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिला. यह छापेमारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गयी थी. इन दोनों के अलावा माधव नगर के समीप भी दो स्थानों पर पुलिस ने तलाशी ली. लेकिन कोई सुराग हासिल नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement