मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज बाजार में लोग आपस में बातचीत करने लगे हैं. चाहे चाय की दुकान हो या सब्जी मंडी या समोसे – चाट की दुकान हर जगह पंचायत चुनाव की चर्चा हो रही है. उसी तरह सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ आपस में पंचायत चुनाव की चर्चा में मशगूल है. विकास करनेवाले को ही करेंगे वोट. अधिकतर लोगों का मानना था कि ईमानदार, स्वच्छ छवि वाले को ही वोट दिया जाना चाहिए. बंधुगंज पंचायत के बंधुगंज बाजार के लोगों का कहना था कि इस बार धोखा नहीं खायेंगे. स्वच्छ, ईमानदार एवं विकास करनेवाले व्यक्ति को अपना मत देंगे. यहां की मुख्य समस्या पेयजल व सिंचाई है.
क्या कहते हैं मतदाता
मननपुर निवासी अजय शर्मा का कहना है कि हम वैसे प्रत्याशी को अपना मत देंगे, जो ईमानदार हो. जनता के सुख-दुख में साथ रहे.
बंधुगंज निवासी अजीत कुमार का कहना है कि विकास करनेवाले को ही अपना मत देंगे.
वहीं, बंधुगंज निवासी रुपेंद्र कुमार राही का कहना है कि स्वच्छ छवि, ईमानदार व्यक्ति को ही अपना वोट देंगे.
बंधुगंज निवासी सुबोध शर्मा का कहना है कि जो सिंचाई की व्यवस्था सुधारने का भरोसा देगा उसी को करेंगे अपना वोट.
बंधुगंज निवासी संजय कुमार ने कहा, वोट उसी को करेंगे, जो सरकारी योजनाओं को जनता तक ईमानदारी से पहुंचाने की बात करेगा.
चुनुकपुर निवासी मिथलेश यादव का कहना है कि बंधुगंज पंचायत में बिजली पानी की सुविधा जो देगा उसी को वोट करेंगे.
बंधुगंज बाजार निवासी फिरोज आलम का कहना है कि बाजार के नाले की सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि मुख्य समस्याएं हैं. जो इसकी साफ-सफाई व निर्माण का भरोसा देगा उसी को करेंगे वोट.
बंधुगंज बाजार निवासी शिव प्रसाद केशरी का कहना है कि स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को वोट करेंगे.