एसपी के निर्देश पर चलाया गया स्पेशल ड्राइव
Advertisement
हमले के आरोपित सहित 65 धराये
एसपी के निर्देश पर चलाया गया स्पेशल ड्राइव पंचायत चुनाव को लेकर तेज किया गया रोको-टोको अभियान जहानाबाद : विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने और पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों, फरार वारंटियों व नक्सलियों को पकड़ने के लिए जिले में एक बार फिर विशेष छापेमारी अभियान शुरू किया गया है. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश […]
पंचायत चुनाव को लेकर तेज किया गया रोको-टोको अभियान
जहानाबाद : विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने और पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों, फरार वारंटियों व नक्सलियों को पकड़ने के लिए जिले में एक बार फिर विशेष छापेमारी अभियान शुरू किया गया है. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये स्पेशल ड्राइव में मंगलवार की रात 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये लोगों में जानलेवा हमले के आरोपित, स्थायी वारंटी और अापराधिक मामलों के अभियुक्त शामिल हैं. प्राप्त खबर के अनुसार शकुराबाद थाना क्षेत्र से नौ, घोसी से तीन, मखदुमपुर से चार, टेहटा से पांच,
भेलावर दो, हुलासगंज छह, ओकरी पांच, कल्पा एक, कड़ौना तीन, परसबिगहा आठ, काको 13 और पाली थाना क्षेत्र के गांव से छह वारंटियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस के अनुसार, मांदे बिगहा गांव से विराजी मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह जानलेवा हमला मामले का आरोपित है. लखावर गांव के निवासी अरुण प्रसाद और नाथुन यादव के खिलाफ स्थायी वारंट निकला हुआ था. गुप्त सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.
नोआंवा गांव से स्थायी वारंटी उमेश मांझी को पकड़ा गया है. इधर, पंचायत चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के द्वारा बुधवार को रोको-टोको अभियान चलाया गया. शकुराबाद थाना, ओकरी एवं भेलावर ओपी की पुलिस ने अभियान के तहत छोटे-बड़े वाहनों के कागजात और डिक्की की जांच की गयी. इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को हेलमेट लगाने की कड़ी हिदायत दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement